Maa Rukmini Mantra: मां रुक्मिणी (Maa Rukmini) भगवान श्री कृष्ण (Lord Shri Krishna) की अर्धांगिनी हैं. धार्मिक मान्यता है कि नियमित रूप से भगवान श्री कृष्ण और मां रुक्मिणी की पूजा (Maa Rukmini ) सुमरन करने से व्यक्ति के जीवन में समस्याओं का अंत होता है. धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि श्री कृष्ण जगत के पालनहार है और नियमित भगवान श्री कृष्ण और मां रुक्मिणी की पूजा-अर्चना करने से वैकुण्ड धाम की प्राप्ति की जा सकती है. 


अगर आप जीवन में आ रही बाधाओं से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो नियमित रूप से मां रुक्मिणी के मंत्रों का जाप (Maa Rukmini Mantra Jaap) करें. मान्यता है कि इन मंत्रों के जाप से परेशानियों से मुक्ति मिलती है. इतना ही नहीं, कहते हैं कि अविवाहित लड़कियां जल्द शादी के लिए इनमें से कुछ मंत्रों का जाप कर सकते हैं. आइए जानते हैं. इन मंत्रों के बारे में. 


मां रुक्मिणी के मंत्रों का जाप (Maa Rukmini Mantra Jaap)


- क्लेश दूर हेतु मंत्र


कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।


प्रणतक्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम:॥


-कृं कृष्णाय नमः।


- लक्ष्मी मंत्र


लीलादंड गोपीजनसंसक्तदोर्दण्ड


बालरूप मेघश्याम भगवन विष्णो स्वाहा।


- विद्या प्राप्ति मंत्र


ॐ कृष्ण कृष्ण महाकृष्ण सर्वज्ञ त्वं प्रसीद मे।


रमारमण विद्येश विद्यामाशु प्रयच्छ मे॥


- धन प्राप्ति मंत्र


गोवल्लभाय स्वाहा।


- इच्छा मंत्र


'गोकुल नाथाय नमः।


- बाधा निवारण मंत्र


ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीकृष्णाय गोविंदाय


गोपीजन वल्लभाय श्रीं श्रीं श्री'।


-मधुरता प्राप्ति हेतु मंत्र


ऐं क्लीं कृष्णाय ह्रीं गोविंदाय


श्रीं गोपीजनवल्लभाय स्वाहा ह्र्सो।


मनचाहा वर हेतु मंत्र


कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरी।


नन्दगोपसुतं देवि पतिं मे कुरू ते नम:।।


मनचाहा जीवनसाथी और जल्द शादी के लिए रोजाना इस मंत्र का जाप अवश्य करें. कहते हैं कि इससे शादी के योग बनने लगते हैं.


लव मै‍रिज हेतु मंत्र-


क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।'


अगर कोई व्यक्ति लव मैरिज करना चाहता है तो रोजाना इस मंत्र का जाप अवश्य करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.