Magh Guru Pradosh Vrat 2023 Date: हिंदू धर्म में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के लिए प्रदोष व्रत का महत्व धर्म ग्रंथों में बड़े विस्तार से बताया गया है. प्रदोष व्रत में महादेव की पूजा और आराधना करने से पुण्य फल कई गुना बढ़ जाता है. प्रदोष व्रत हर माह की त्रयोदशी तिथि को पड़ता है. माघ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 19 जनवरी 2023 से शुरू हो रही है. यह माघ माह का पहला प्रदोष व्रत होगा. यह प्रदोष व्रत गुरूवार के दिन पड़ने के कारण यह गुरु प्रदोष व्रत होगा.


माघ मास गुरु प्रदोष व्रत 2023 कब?


माघ कृष्ण पक्ष की त्रियोदशी तिथि 19 जनवरी 2023 को दोपहर बाद 01 बजकर 18 मिनट से आरंभ होगी. त्रियोदशी तिथि का समापन अगले दिन 20 जनवरी 2023 को पूर्वाह्न 9 बजकर 59 मिनट पर होगा. प्रदोष व्रत में भगवान भोलेनाथ की पूजा प्रदोष काल में की जाती है, गुरु प्रदोष काल पूजा समय 19 जनवरी 2023 को शाम 05:49 PM से 08:30 PM तक है.


माघ गुरु प्रदोष व्रत 2023 मुहूर्त



  • माघ कृष्ण त्रयोदशी प्रदोष व्रत: 19 जनवरी 2023 दिन गुरुवार

  • माघ कृष्ण त्रयोदशी तिथि, प्रदोष व्रत प्रारंभ : 19 जनवरी 2023 दोपहर 01:18 बजे

  • माघ कृष्ण त्रयोदशी तिथि प्रदोष व्रत समाप्ति : 20 जनवरी 2023 पूर्वाह्न 09:59 बजे

  • गुरु प्रदोष काल पूजा समय: 05:49 PM से 08:30 PM


माघ गुरु प्रदोष का महत्व (Guru Pradosh significance)


गुरु प्रदोष व्रत के महत्व के बारे में ‘शिव पुराण’ और अन्य हिंदू धर्म ग्रंथो/ शास्त्रों में बताया गया है. मान्यता है कि जो प्रदोष का व्रत रखकर प्रदोष काल में भगवान भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा- अर्चना करता है. उन्हें महादेव सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्रदान करते हैं. उनके आशीर्वाद से सुख-समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि होती है. साथ ही जातक के सभी दोष मिट जाते है. यह व्रत रोग, कष्ट से मुक्ति पाने के लिए बहुत लाभकारी होता है. प्रदोष व्रत के प्रभाव से व्यक्ति के समस्त दोष खत्म हो जाते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ेंMangalwar Upay: मंगलवार को ऐसे करें हनुमान जी को प्रसन्न, आज बना है बहुत ही शुभ संयोग