Happy Mashik Shivratri Messages: भोलेनाथ को समर्पित मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri )20 जनवरी 2023 शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी, शिवरात्रि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. इस बार माघ मास की शिवरात्रि या साल की पहली मासिक शिवरात्रि 20 जनवरी को है.
इस व्रत को अगर कुंवारी कन्याएं रखती हैं तो उन्हें मानचाहे वर की प्राप्ति होती है, साथ ही विवाह में आ रही सारी दिक्कतें और रुकावटें दूर होती है. शिवशंभू और माता पार्वती की कृपा पाने के लिए आपको इस व्रत को पूरे विधि विधान के साथ रखना चाहिए.आप भी मासिक शिवरात्रि पर्व पर अपने करीबियों को बधाई देना चाहते हैं तो यहां से ये खूबसूरत Messages, Quotes, Wishes, Images डाउनलोड करें और इस पर्व को खास बनाएं.
संग लेकर सारा परिवार,
करें आप पर खुशियों की बौछार,
आ जाए आपके जीवन में बहार
मासिक शिवरात्रि में शुभकामनाएं
तुम धरती तुम अंबर
तुम ही गंगा तुम ही समंदर
तुम ही सब जगह विराजमान
तुम ही सब इंसान के अंदर
हर हर महादेव
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं
एक पुष्प, एक बेलपत्र.
एक लोटा जल की धार,
कर दे सबका उद्धार
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं
शिव की शक्ति,
शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी शुरुआत मिले
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का
काल उसका क्या करे, जो भक्त हो महाकाल का
जय महाकाल
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं
महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा
मैं हूं तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं
आई है शिवरात्रि मेरे भोले का है दिन
शिव की भक्ति में डूब जाने दो
शिव के चरणों में मुझे शीश झुकाने दो
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Mauni Amavasya 2023: मौनी अमावस्या पर क्यों रखते हैं मौन व्रत, बेहद खास है वजह, जानें महत्व