Magh Masik Shivratri 2023: साल की पहली मासिक शिवरात्रि कब? नोट करें डेट, मुहूर्त
Magh Masik Shivratri 2023: माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को साल 2023 का पहला मासिक शिवरात्रि व्रत रखा जाएगा. जानते हैं साल 2023 की पहली मासिक शिवरात्रि की डेट, मुहूर्त और पूजा विधि.
Magh Masik Shivratri 2023: हिंदू धर्म में शिव और शक्ति के मिलन का प्रतीक मासिक शिवरात्रि का व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. मासिक शिवरात्रि हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाई जाती है. माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को साल 2023 का पहला मासिक शिवरात्रि व्रत रखा जाएगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार मासिक शिवरात्रि व्रत में विधि विधान से रात्रि के समय शंकर और देवी पार्वती की पूजा करने वालों को अखंड सौभाग्य, सुयोग्य वर और धन-समृद्धि का वरदान मिलता है. आइए जानते हैं साल 2023 की पहली मासिक शिवरात्रि की डेट, मुहूर्त और पूजा विधि.
माघ मासिक शिवरात्रि 2023 डेट (Magh Masik Shivratri 2023 Date)
माघ महीने की मासिक शिवरात्रि का व्रत 20 जनवरी 2023 को रखा जाएगा. इस दिन शिवोपसना से कठिन और असंभव कार्यों को संभव करने का आशीर्वाद मिलता है. मान्यता है कि चतुर्दशी तिथि पर मां पार्वती ने भगवान भोलेनाथ को पति के रूप में पाया था. इस व्रत के प्रभाव से कुंवारी कन्याओं को अच्छा जीवनसाथ प्राप्त होता है. विवाहिताओं को सुहागवती रहने का वरदान मिलता है.
माघ मासिक शिवरात्रि 2023 मुहूर्त (Magh Masik Shivratri 2023 Muhurat)
माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 20 जनवरी 2023 शुक्रवार को सुबह 09 बजकर 59 मिनट पर शुरू हो रही है, अगले दिन 21 जनवरी 2023 को सुबह 06 बजकर 17 मिनट पर इसका समापन होगा. मासिक शिवरात्रि पर निशिता काल यानी मध्यरात्रि में पूजा का विधान है.
शिव पूजा का मुहूर्त - सुबह 12.11 - सुबह 01.04 (21 जनवरी 2023)
मासिक शिवरात्रि पूजा विधि (Masik Shivratri Puja vidhi)
माघ की मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह स्नान के बाद शंकर जी का अभिषेक करें. फिर अर्धरात्रि में शुभ मुहूर्त में भोलेनाथ और माता पार्वती की संयुक्त तस्वीर का पूजन करें. पार्वती जी को सुहाग का समान अर्पित करें. मां गौरी और शिव शंभू की तस्वीर पर लाल रंग के कलावे को 7 बार लपेटें. इस तरह गठबंधन करने के बाद शिव चालीसा का पाठ करें. ध्यान रखें इस दिन अपने मन पर नियंत्रण रखें. पति-पत्नी को इस दिन प्रणय नहीं करना चाहिए.
Chanakya Niti: घर का सेवक जब करने लगे ऐसा बर्ताव तो हो जाएं सावधान, बड़े संकट में फंसने से बच जाएंगे
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.