Masik Shivratri 2023, Magh Shivratri 2023: हिंदू धर्म में भगवान शिव जी पूजा का विशेष महत्व होता है. हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है और भगवान भोलेनाथ की विधि –विधान से पूजा अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि मासिक शिवरात्रि भगवान शिव को अति प्रिय है. इस दिन व्रत रखने और पूजा अर्चना करने से इस व्रत के पुण्य प्रताप से अविवाहित लड़कियों की शादी शीघ्र हो जाती है. वहीं विवाहित महिलाओं को सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.


माघ मासिक शिवरात्रि 2023 कब है? (Masik Shivratri 2023)


हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक़, माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि व्रत (Masik Shivratri 2022) रखा जाता है. इस बार माघ माह की मासिक शिवरात्रि का व्रत 20 जनवरी 2023 को रखा जाएगा. व्रत रखते हुए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा (Lord Shiva And Mata Parvati Puja) की जाती. इससे भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. भगवान शिव के आशीर्वाद से जीवन में आरोग्य, धन, दौलत, सुख आदि की प्राप्ति होती है.


माघ मासिक शिवरात्रि 2022 तिथि  (Masik Shivratri 2022 Date)


हिन्दू कैलेंडर के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 20 जनवरी, शुक्रवार को सुबह  शाम 09 बजकर 59 मिनट (09:59 AM) से आरंभ होगी और. इसका समापन 21 जनवरी शनिवार को प्रातःकाल  06 बजकर 17 मिनट (06:17 ) तक रहेगी..


जानकारी के लिए बता दें कि मासिक शिवरात्रि की पूजा रात के समय किये जाने का विधान है. ऐसे में चतुर्दशी तिथि की रात्रि 20 जनवरी 2023 को प्राप्त हो रही है. इस लिए मासिक शिवरात्रि का व्रत 20 जनवरी को रखा जाएगा.


मासिक शिवरात्रि पूजा मुहूर्त 2022


मासिक शिवरात्रि की पूजा रात्रि में करना उत्तम माना जाता है. माघ शिवरात्रि की पूजा मुहूर्त 21 जनवरी को 12:05 AM से 12:59 AM तक है. इस प्रकार पूजा के लिए निशा काल 54 मिनट के लिए है.


यह भी पढ़ें 


 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.