Magh Month: हिंदू धर्म में हर महीने का अपना महत्व है. पौष पूर्णिमा (Paush Purnima 2022) के बाद हिंदू कैलेंडर के अनुसार नए माह की शुरुआत हो चुकी है. माघ माह (Magh Month) को हिंदू धर्म में पवित्र महीना माना जाता है. इस माह में दान, स्नान, उपवास और तप का विशेष महत्व बताया गया है. इसलिए इस माह में लोग हरिद्वार और प्रयागराज जैसे धार्मिक स्थलों पर गंगा स्नान के लिए जाते हैं. इसके पीछे एक पौराणिक कथा है.  


माघ माह में संगम तट पर कल्पवास करने का भी विधान है. धार्मिक दृष्टि से कल्पवास करने वाला व्यक्ति शरीर और आत्मा से नया हो जाता है. आइए जानते हैं इस माह में स्नान-दान और पौराणिक महत्व के बारे में. 


ये भी पढ़ेंः Ganesh Jayanti 2022: गणेश जयंती कब है? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त और महत्व


शुरू हुआ माघ माह


17 जनवरी को पौष पूर्णिमा के बाद 18 जनवरी से माघ माह की शुरुआत हो चुकी है. जो कि 16 फरवरी 2022 तक चलेगा. पुराणों में पहले इसे माध का महीना कहा जाता था, जिसे बाद में माघ के नाम से जाना जाने लगा. 


माघ माह का पौराणिक महत्व 


पौराणिक कथा के अनुसार माघ मास में इन्द्र देव को गौतम ऋषि द्वारा श्राप दिया गया था. अपनी गलती का अहसास होने पर इन्द्र देव ने गौतम ऋषि से क्षमा याचना की. फिर गौतम ऋषि ने माघ मास में गंगा स्नान कर इन्द्र देव को गलती का प्रायश्चित करने को कहा. तब उन्होंने इस माह में गंगा स्नान किया था. गंगा में स्नान करने के बाद से ही इन्द्र देव को श्राप से मुक्ति मिली. इसके बाद से ही माघ माह में पूर्णिमा और अमावस्या के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व माना गया है.


ये भी पढ़ेंः Gold Ring Benefits: इन 4 राशियों के लिए बेहद लाभकारी होती है सोने की अंगूठी, राजयोग में भी है सहायक


माघ माह में दान-पुण्य का महत्व 


शास्त्रों के अनुसार माघ में तिल, गुड़ और कंबल आदि चीजें दान करने का विशेष महत्व बताय गया है. मान्यता है कि इस माह में दान करने से मनुष्य के शरीर से रोगों का नाश होता है. ऊनी वस्त्र ,रजाई, जूता और शीत निवारक वस्तुएं दान करने से लोगों के दुख दूर होते हैं और धन-धान्य की प्राप्ति होती है. 


मत्स्य पुराण के के अनुसार माघ मास में ब्रह्मवैवर्त पुराण का दान करने से ब्रह्म लोक की प्राप्ति होती है. कहते हैं कि इस माह में नियमित रूप से अन्न दान करने से धन की कमी नहीं होती.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.