Magh Month 2023: हिंदू धर्म में महीने में दो पखवाड़े 15-15 दिन के होते है, कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष. पंचांक के अनुसार हर माह का आखिरी पूर्णिमा तिथि को माना जाता है. अभी पौष माह चल रहा है, इसके बाद साल 2023 में जनवरी के पहले हफ्ते में ही माघ मास की शुरुआत हो जाएगी.


माघ का महीना पहले माध का महीना कहलाता था "माध" अर्थात श्री कृष्ण के एक स्वरूप "माधव" से इसका संबंध है. इस पवित्र महीने में तीर्थ स्नान, सूर्य देव, मां गंगा और श्री हरि विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं नए साल 2023 में माघ महीना कब से शुरू होगा, इसका महत्व और क्या है इस माह के नियम.


कब से कब तक माघ माह 2023 ? (Magh Month 2023 Start Date)


पंचांग के अनुसार पौष पूर्णिमा 6 जनवरी 2023 को है, इसके अगले दिन माघ मास 7 जनवरी 2023 शनिवार से प्रारंभ होगा और इसकी समाप्ति 5 फरवरी 2023 को होगी.  व्रत-त्योहार के लिहाज से माघ का महीना बहुत खास माना जाता है. इस महीने में सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, जिसे मकर संक्रांति कहा जाता है. वहीं वसंत पंचमी, मौनी अमावस्या आदि व्रत-त्योहार आएंगे.


माघ माह का महत्व (Magh Month Significance)


मघा नक्षत्र से युक्त होने के कारण इस महीने का नाम का माघ नाम पड़ा. माघ महीने से प्रकृति अनुकूल होने लगती है. इस माह में पवित्र नदी में आस्था की डुबकी लगाने से व्यक्ति के समस्त पाप धुल जाते हैं और उसे स्वर्ग प्राप्त होता है. माघ महीने में संगम पर कल्पवास करने की परंपरा है, कहते हैं इससे शरीर और आत्मा पवित्र हो जाती है. पौराणिक कथा के अनुसार इसी माह में गौतम ऋषि के श्राप से होने के लिए इंद्रदेव गंगा स्नान किया था जिसके फलस्वरूप वह पाप मुक्त हो गए थे.


माह माह के नियम (Magh Month Rules)



  • माघ महीने का श्रीकृष्ण के स्वरूप माधव से इसका संबंध माना गया है ऐसे में मान्यता है कि जो पूरे मास प्रतिदिन "श्री माधव दया सिंधो भक्तकामप्रवर्षण। माघ स्नानव्रतं मेद्य सफलं कुरु ते नमः॥" का जाप करता है उसका जीवन सुख और समृद्धि से परिपूर्ण रहता है. सालभर श्रीकृष्ण की कृपा बरसती है.

  • कहते हैं माघ के महीने में हलका भोजन करना चाहिए, पूरे दिन में एक समय भोजन किया जाए तो आरोग्य की प्राप्ति होती है.

  • माघ मास में तिल और गुड़ का प्रयोग बहुत लाभकारी माना गया है. इन दोनों चीजों से स्नान, दान, भोजन में इनका सेवन करना उत्तम फल प्रदान करता है


New Year 2023 Shubh Muhurat: जनवरी 2023 में शादी-विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त की लिस्ट यहां देखें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.