22 जनवरी 2020 को प्रदोष व्रत है. हिंदू धर्म के अनुसार प्रदोष व्रत का विशेष महत्व होता है. इस दिन प्रदोष व्रत कथा को सुना जाता है. चंद्रमा की पूजा की जाती है. जिन लोगों के जीवन में चंद्रमा की अशुभता आ रही है उन लोगों को इस दिन प्रदोष का व्रत रखने से कई गुना लाभ होता है. चंद्रमा की अशुभता दूर होती है.
प्रदोष व्रत का संबंध भगवान शिव से भी है. प्रदोष व्रत माह में दो बार होता है. लेकिन हर प्रदोष व्रत का नाम और महत्व अलग अलग होता है. इस बार 22 जनवरी 2020 का प्रदोष व्रत सौम्यवारा प्रदोष व्रत है. वहीं इसे माघ प्रदोष व्रत भी कहा जाता है. पंचांग के अनुसार इस बार का प्रदोष व्रत त्रयोदशी को है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघ महीने में पड़ने वाले व्रत, त्यौहार बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. अगर घर के किसी सदस्य को कोई गंभीर रोग घेरे हुए हैं तो इनके लिए इस दिन व्रत रखने से रोगी को लाभ मिलता है क्योंकि प्रदोष कथा के अनुसार एक बार चंद्र देव क्षय रोग से पीड़ित हो गए थे.
चंद्रमा से जुड़ी ये है प्रदोष व्रत की कथा
एक बार चंद्रमा को क्षय रोग हो गया जिस कारण वे परेशान हो गए और उनका संकट बढ़ने लगा. इस बात की जानकारी जब भगवान शिव को हुई तो उन्होंने इसका निवारण किया. जिसके फलस्वरूप चंद्रदेव की हालत तेरह यानि त्रयोदशी को ठीक हो गई. उन्हें एक प्रकार का नया जीवन मिल गया. चंद्रमा का दोष भगवान शिव के आर्शीवाद से समाप्त हो गया. तभी से इसे प्रदोष कहा जाने लगा. इस व्रत की पूजा शाम के समय की जाती है. इसलिए इसे कहीं कहीं गोधूलि बेला के नाम से भी जाना जाता है. प्रदोष व्रत से जुड़ी कई अन्य भी कथाएं है.
इन दिक्कतों में मिलता है आराम
माघ प्रदोष व्रत के दिन चंद्रमा की भी पूजा होती है. जिससे चंद्रमा के दोष दूर होते हैं. चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. जब चंद्रमा पीड़ित हो जाता है तो व्यक्ति को मानसिक तनाव की स्थिति पैदा कर देता है. व्यक्ति सही फैसले नहीं कर पाता है. जिस कारण जीवन में उसे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. चंद्रमा पीड़ित होने से कई रोग भी घेर लेते हैं ऐसे लोगों को सर्दी जुकाम, सिर दर्द और पेट संबंधी दिक्कतें होने लगती है. अगर किसी के जीवन में इस तरह की दिक्कत आ रही हैं तो बुधवार 22 जनवरी को प्रदोष व्रत रखें और प्रदोष व्रत की कथा का श्रवण करें.
खास बात: इस दिन शिव चालीसा का पाठ और शिव मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से चंद्रमा के भी दोष दूर होते हैं.