Magh Purnima 2022: हिंदू धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन देवता लोग पृत्वी पर आते हैं. हर माह का आखिरी दिन पूर्णिमा होती है. हर माह में आने वाली पूर्णिमा (Purnima 2022) का अपना अलग महत्व होता है. इस दिन लोग स्नान-दान आदि का भी खास महत्व है.
बता दें कि इस साल माघ माह की पूर्णिमा (Magh Month Purnima 2022) 16 फरवरी, बुधवार के दिन मनाई जाएगी. ज्योतिषियों के अनुसार इस बार माघ पूर्णिमा (Magh Purnima 2022) पर खास संयोग बन रहे हैं. अगर इस दिन कुछ खास उपायों को किया जाए, तो आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है.
माघ पूर्णिमा खास संयोग और शुभ मुहूर्त (Magh Purnima 2022 Shubh Muhurat)
हिंदू पंचाग के अनुसार माघ पूर्णिमा (Magh Purnima 2022) के दिन स्नान दान का शुभ मुहूर्त 16 फरवरी सुबह 9 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर 16 फरवरी की रात 10 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगा. आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व बताया गया है. इसके बाद दान करना भी शुभ माना जाता है. वहीं, माघ पूर्णिमा के दिन जल में तिल प्रवाह करना भी विशेष फलदायी होता है.
ज्योतिष अनुसार इस दिन कर्क राशि में चंद्रमा और आश्लेषा नक्षत्र की युति होने से शोभन योग बन रहा है. इस योग को शुभ माना जाता है. वहीं, इस दिन दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से 1 बजकर 59 मिनट तक समय राहुकाल होता है. ज्योतिषियों का कहना है कि किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत राहुकाल में नहीं करनी चाहिए.
माघ पूर्णिमा पर करें ये उपाय (Magh Purnima Upay)
- ज्योतिष अनुसार अगर आप आर्थिक तंगी से जुझ रहे हैं या आर्थिक लाभ पाने के लिए माघ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को 11 कौड़ियां अर्पित करने से लाभ होता है. फिर इन कौड़ियों पर हल्दी से तिलक कर पूजा करें. अगले दिन इन्हें लाल कपड़े में बांधकर इन्हें जहां आप पैसा रखते हैं वहां रख लें.
- इस दिन माम लक्ष्मी की पूजा की जाती है. उन्हें खीर का भोग लगाएं. पूजा के बाद मंत्रों का जाप आदि करें. साथ ही, तुसली के नीचे घी का दीया जलाने से भी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
- शास्त्रों के अनुसार इस दिन पीपल के वृक्ष में लक्ष्मी का आगमन होता है. इसलिए सुबह स्नान के बाद पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें और मिठाई का भोग लगाएं. इससे मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.