Magh Purnima 2022: माघ मास में आने वाली पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा (Magh Purnima 2022) के नाम से जाना जाता है. माघी पूर्णिमा इस बार 16 फरवरी के दिन पड़ रही है. पूर्णिमा के दिन स्नान दान का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन दान आदि से जीवन की सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. साथ ही, इस दिन अशुभ ग्रहों के प्रभाव को कम करने के लिए इस दिन कई तरह के उपाय किए जाते हैं. इस दिन राशि के अनुसार दान करना शुभ रहता है.    


माघी पूर्णिमा पर करें राशि के अनुसार दान 


मेष (Aries): इस राशि के जातक स्नान के समय जल में लाल रंग के फूल डाल नहाएं.  इसके बाद लाल रंग के कपड़े में लाल मसूर की दाल डालें और किसी ब्रह्मण को दान कर दें.  इससे जीवन की समस्याएं दूर होती हैं. 


वृषभ (Taurus): इस राशि के जातक सफेद फूल जल में डालकर स्नान करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस दिन कन्या को खीर भी खिलाएं. 


मिथुन (Gemini): ज्योतिष के अनुसार जल में गन्ने का रस मिलाकर स्नान करें. साथ ही इस दिन ब्रह्मण को मूंग की दाल दान करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.  


कर्क (Cancer): इस राशि के जातक जल में पंचगव्य मिलाकर स्नान करें. किसी गरीब और जरुरतमंद व्यक्ति को लाल रंग के कपड़े आटा और गुड़ बांधकर दान करें. ऐसा करने से आर्थिक परेशानी कम हो जाती है.  


सिंह (Leo): सिंह राशि के दिन जल में केसर मिलाएं और इस पानी से स्ना करें. साथ ही इस दिन किसी गरीब को सात प्रकार के अनाज का दान करने से जीवन में खुशहाली आती है. 


कन्या (Virgo): कन्या राशि के लोगों को जल में अक्षत मिलाकर स्नान करना चाहिए. पूर्णिमा के दिन कन्या राशि के जातक भगवान विष्णु को बेसन के लड्डूओं का भोग लगाएं. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन के दुख दूर हो जाते हैं. 


तुला (Libra): माघी पूर्णिमा के दिन जल में तिल मिलाकर स्नान करने की सलाह दी जाती है. तुला राशि के लोगों को गाय को खीर या गुड़ खिलाने से ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. 


वृश्चिक (Scorpio): माघ पूर्णिमा के दिन इस राशि के जातकों को जल में लाल चंदन डालकर स्नान करने की सलाह दी जाती है. इस दिन किसी गरीब या निर्धन व्यक्ति को भोजन कराना लाभदायक होता है.


धनु (Sagittarius): इस दिन जल में हल्दी मिलाकर स्नान करें. इस दिन कपड़े में पीले फूल और चने की दाल बांधकर किसी जरुरतमंद को दान करना लाभदायी होता है.  


मकर (Capricorn): मकर राशि के जातक जल में सफेद या काले तिल मिलाकर स्नान करें और तेल में बनी पूरियां गरीबों को दान में दें.  


कुंभ (Aquarius): माघी पूर्णिमा के दिन जल में काले तिल मिलाकर स्नान करें. फिर काले रंग के कपड़े में तिल और सरसों के तेल का डब्बा बांधकर किसी ब्रह्मण को दान कर दें.  


मीन (Pisces): मीन राशि के जातक जल में पीले फूल मिलाकर स्नान करें. इस दिन जरुरतमंदों के बीच काले रंग के कंबल का दान करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Pradosh Vrat 2022: कल रखा जाएगा सोम प्रदोष व्रत, भोलेशंकर की कृपा पाने के लिए ऐसे करें पूजन


Gud Ke Upay: किचन में रखी गुड़ की डली भी है बहुत चमत्कारी, इस उपाय से खुल जाते हैं करोड़पति बनने के रास्ते