Maa Lakshmi Upay: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व बताया गया है मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन स्नान-दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. साल भर में आने वाली पूर्णिमा में कुछ पूर्णिमा का खास महत्व है, इनमें से एक है माघी पूर्णिमा (Maghi Purnima 2022). माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इस बार माघी पूर्णिमा 16 फरवरी, 2022 बुधवार के दिन पड़ रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार आश्लेषा नक्षत्र और कर्क राशि की युति होने से खास संयोग बन रहा है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) प्रसन्न होती हैं और आर्थिक संकट दूर होते हैं, आइए जानते हैं माघ पूर्णिमा पर किए जाने वाले उपाय (Maghi Purnima Upay) के बारे में.  


माघ पूर्णिमा के उपाय (Magh Purnima Upay)


- शास्त्रों के अनुसार इस दिन गंगा स्नान से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा प्राप्त होती है. व्यक्ति को जीवन में धन-वैभव और सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है. 


- मान्यता है कि इस दिन लक्ष्मी जी के मंत्र (Lakshmi Ji Mantra Jaap) जाप से धन वृद्धि होती है. परिवार में खुशहाली आती है. इस दिन भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा (Maa Lakshmi Puja) करने का भी विधान है. 


- माघी पूर्णिमा (Maghi Purnima) को मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को पीले और लाल रंग की सामग्री अर्पित करें. लक्ष्मी जी को सफेद मिठाई या खीर का भोग लगाएं. ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. 


- इस दिन तिल, घी, गुड़, नमक, कंबल, वस्त्र, पांच प्रकार के अनाज और गाय का आदि का दान करना शुभ माना गया है. ऐसा करने से कई गुना ज्यादा पुण्य की प्राप्ति होती है. 


- अगर आप आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं, तो पूर्णिमा के दिन 11 कौड़ियों को हल्दी में रंगकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें और फिर इनकी पूजा करें. अगले दिन इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें.  


- इस दिन श्रीसूक्त का पाठ अवश्य करें. इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. साथ ही, माघी पूर्णिमा पर शाम के समय तुसली के समक्ष घी का दीया जलाएं. इससे मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी.  


- इस दिन चंद्र देव की पूजा (Chandra Dev Puja) का भी विधान है. इस दिन रात में चंद्र देव को खीर अर्पित करें. इससे कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Chandra Dosh Upay: कुंडली में चंद्र दोष से होती है कई परेशानियां, इसे दूर करने के लिए ये महाउपाय है बहुत कारगर


Astrology: बेहद होशियार और स्मार्ट मानी जाती हैं ये 3 राशि की लड़कियां, अपना काम निकलवाने की ट्रिक में होती हैं माहिर