Magh Purnima 2023: 4 अति दुर्लभ योग में मनेगी इस बार माघ पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त और धन प्राप्ति के उपाय
Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा 5 फरवरी 2023 को है. इस साल माघ पूर्णिमा पर बेहद ही शुभ संयोग बन रहा है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से मां लक्ष्मी साधक पर मेहरबान होती है.
Magh Purnima 2023: पूर्णिमा हिंदू माह का आखिरी दिन होता है. अभी माघ महीना चल रहा है. माघ पूर्णिमा 5 फरवरी 2023 को है. माघ पूर्णिमा साल की अन्य पूर्णिमा के मुकाबले विशेष महत्व रखती है. कहते हैं इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति के गंभीर रोग खत्म हो जाते हैं. मान्यता है कि माघी पूर्णिमा पर देवतागण पृथ्वी पर भ्रमण करने आते हैं.
इस दिन देवी लक्ष्मी और चंद्रमा की खास पूजा का विधान है. इस साल माघ पूर्णिमा पर बेहद ही शुभ संयोग बन रहा है जो इस दिन के महत्व को दोगुना कर रहा है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से मां लक्ष्मी साधक पर मेहरबान होती है. आइए जानते हैं माघ पूर्णिमा का मुहूर्त, शुभ योग और उपाय
माघ पूर्णिमा 2023 स्नान मुहूर्त (Magh Purnima 2023 Muhurat)
पंचांग के अनुसार माघ महीने की पूर्णिमा तिथि 4 फरवरी 2023, रात 09 बजकर 21 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 6 फरवरी 2023 को रात 11 बजकर 58 मिनट पर समाप्त होगी
स्नान का समय - सुबह 05:27 - सुबह 06:18 (5 फरवरी 2023)
माघ पूर्णिमा 2023 शुभ योग (Magh Purnima 2023 Shubh Yoga)
माघी पूर्णिमा इस साल 4 दुर्लभ योग में मनाई जाएगी. इस दिन आयुष्मान, सौभाग्य, रवि पुष्य और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है. एक ही दिन में इन चारों योगों का संयोग बनना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है इनमें मां लक्ष्मी की पूजा और उपाय करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती, पैसों की तंगी से छुटकारा मिलता है.
- रवि पुष्य योग - सुबह 07:10 - दोपहर 12:13 (5 फरवरी 2023). किसी भी शुभ कार्यों के लिए यह योग सबसे अच्छा माना जाता है. धन संबंधी मामले को लेकर माघ पूर्णिमा के दिन इस योग में साधना करने से उसमें निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है.
- आयुष्मान् योग - 4 फरवरी 2023, दोपहर 01 बजकर 53 - 5 फरवरी 2023, दोपहर 02 बजकर 42. आयुष्मान योग में पूजा-अर्चना करने से इसके शक्तिशाली प्रभाव के असर साधक को मिलता है. जातकों को लंबी आयु की प्राप्ति होती है.
- सौभाग्य योग - 5 फरवरी 2023, दोपहर 02 बजकर 42 - 6 फरवरी 2023, दोपहर 03 बजकर 26. सौभाग्य योग अपने नाम स्वरूप अपने सौभाग्य प्रदान करने वाला माना गया है.
- सर्वार्थ सिद्धि योग - सुबह 07:10 - दोपहर 12:13 (5 फरवरी 2023)
माघ पूर्णिमा उपाय (Magh Purnima Upay)
माघ पूर्णिमा के दिन रात में अष्टलक्ष्मी की अष्टगंध, 11 कमलगट्टे चढ़ाने से धन से जुड़ी समस्त समस्याओं का निवारण हो जाता है.मां लक्ष्मी को पूर्णिमा की मध्यरात्रि एक-एक कर कमलगट्टा अर्पित करें और श्रीसूक्त का पाठ करें. माघ पूर्णिमा का ये महाउपाय साधक को अपार धन प्राप्ति का वरदान प्रदान करता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.