Magh Purnima 2024: माघ पूर्णिमा 24 फरवरी 2024 को है. इस दिन संगम पर माघ मेले में स्नान-दान, मंत्र जाप का दोगुना लाभ मिलता है क्योंकि इस दिन देवतागण धरती पर आकर गंगा स्नान करते हैं.
मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन श्रीहरि और माता लक्ष्मी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. शास्त्रों के अनुसार इस दिन राशि अनुसार मंत्र जाप करने से सुख-सौभाग्य के साथ-साथ धन-संतान की प्राप्ति होती है.
माघ पूर्णिमा 2024 राशि अनुसार मंत्र (Magh Purnima Mantra according to zodiac sign)
- मेष राशि - माघ पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी को लाल फूल चढ़ाएं और ॐ ऐं क्लीं सौं: मंत्र जाप करें. इससे धन प्राप्ति के रास्ते सुलभ होंगे.
- वृषभ राशि - ॐ नमोः नारायणाय वृषभ राशि वाले माघ पूर्णिमा पर इस मंत्र का जाप करें और देवी लक्ष्मी को खीर का भोग लगाए.
- मिथुन राशि - मिथुन राशि के लोग माघ पूर्णिमा पर ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः का जाप करें और देवी लक्ष्मी को कमलगट्टा चढ़ाएं.
- कर्क राशि - महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कर्क राशि के जातक ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि, तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ मंत्र का जाप करें.
- सिंह राशि - सिंह राशि लोग मां लक्ष्मी ओम ह्रीं क्लीं श्रीं मंत्र का एका माला जाप करें, इससे आर्थिक तंगी दूर होगी.
- कन्या राशि - ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:। कन्या राशि के जातक माघ पूर्णिमा पर इस मंत्र को जपें
- तुला राशि - संतान और सौभाग्य प्राप्ति के लिए तुला राशि वाले माघ पूर्णिमा पर ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।
- वृश्चिक राशि - श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा। इस मंत्र का जाप करने से घर में बरकत आती है.
- धनु राशि - ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम: ये मंत्र नौकरी-व्यापार में तरक्की के लिए बहुत खास माना जाता है. माघ पूर्णिमा पर 108 बार जपें
- मकर और कुंभ राशि - इन दोनों राशि वालों को माघ पूर्णिमा पर लक्ष्मी नारायण नम:
- मीन राशि- मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो "ॐ ह्रीं क्लीं सौं:" इस मंत्र का जाप करें.
Magh Purnima 2024: माघ पूर्णिमा पर बन रहे हैं धन प्राप्ति के योग, इन 3 राशियों को होगा लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.