Magh Purnima 2024: सनातन धर्म में माघ महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा को बहुत ही महत्वपूर्ण दिन माना गया है. इस दिन प्रयागराज में दूर-दूर से लोग गंगा स्नान के लिए आते हैं. ऐसी मान्यता है कि नदी स्नान से व्यक्ति से सारे पाप धुल जाते हैं और पुण्यफल की प्राप्ति होती है.


24 फरवरी 2024 को माघ पूर्णिमा और रविदास जयंती दोनों है. रविदास जी ने भी कहा है कि मन चंगा तो कठौती में गंगा अर्थात मन शुद्ध होता तभी पवित्र गंगा में स्नान का फल प्राप्त होगा. माघ पूर्णिमा पर गंगाजल के अलावा घर पर ही पानी में कुछ खास चीजें डालकर स्नान करें, इससे ग्रह दोष भी समाप्त होता है. जानें माघ पूर्णिमा पर स्नान-दान का सही समय और कैसे करें पवित्र स्नान.


माघ पूर्णिमा स्नान-दान समय


माघ पूर्णिमा पर गंगा या पवित्र नदी में स्नान-दान के लिए ब्रह्म मुहूर्त से सूर्योदय तक का समय शुभ माना जाता है. इसके अलावा आप सुबह 11 बजे से पहले तक स्नान कर सकते हैं



  • ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 05.11 - सुबह 06.02


माघ पूर्णिमा पर इन खास चीजों से करें स्नान (Paush Amavasya 2024 Snan)



  • दूध या सफेद चंदन - माघ पूर्णिमा पर गंगाजल के साथ पानी में दूध या सफेद चंदन डालकर स्नान करें. मान्यता है इससे कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है, मानसिक शांति और शारीरिक बल मिलता. व्यक्ति का स्वास्थ अच्छा रहता है.

  • हल्दी- माघी पूर्णिमा पर जल में हल्दी मिलाकर स्नान करें. मान्यता है इससे विवाह में आ रही बाधा दूर होगी, विष्णु-बृहस्पति की कृपा से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है.

  • तिल, सुंगधित इत्र- धन लाभ के लिए माघ पूर्णिमा पर तिल पानी में डालकर स्नान करें. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और घर में समृद्धि का आगमन होता है. वहीं सुगंधित इत्र लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.

  • इलायची-केसर - कुंडली में बुध कमजोर हो तो माघ पूर्णिमा पर पानी में इलायची डालकर स्नान करें. मान्यता है इससे बुर वक्त जल्द गुजर जाता है. बौद्धिक विकास में मदद मिलती है.


Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि 8 या 9 मार्च 2024 कब ? शिव पूजा का सही डेट, मुहूर्त यहां जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.