Happy Durga Navami 2021 Wishes: नवरात्रि दुर्गा नवमी पर दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये शुभ संदेश और मैसेज, अपनों के साथ मनाएं महानवमी का पर्व
Happy Durga Navami 2021 Wishes: नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की पूजा-अराधना की जाती है. नवरात्रि की नवमी यानि अंतिम तिथि को कन्या पूजन के साथ व्रत का समापन किया जाता है.
Happy Durga Navami 2021 Wishes: नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की पूजा-अराधना की जाती है. नवरात्रि की नवमी यानि अंतिम तिथि को कन्या पूजन के साथ व्रत का समापन किया जाता है. लेकिन व्रत का पारण दशमी तिथि पर ही किया जाता है. कहते हैं व्रत का पारण दशमी तिथि पर करना ही शुभ होता है और लाभदायक भी. शारदीय नवरात्रि में नवमी तिथि के दिन मां सिद्धिदात्री देवी की पूजा होती है. इस बार 14 अक्टूबर 2021 को शारदीय नवरात्रि की नवमी (Durga Navami Quotes) तिथि है. इस दिन कन्या पूजन के साथ-साथ उन्हें भोजन भी कराया जाता है. नवमी के इस शुभ अवसर पर अगर आप भी अपने प्रियजनों, मित्रों, सगे-संबंधियों को बधाई और शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो ये संदेश भेज सकते हैं.
1-तेरी कृपा से मैया,
हर काम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया..
Happy Durga Navami 2021 Wishes
2-मां दुर्गा आपके जीवन में अनगिनत खुशियां दें.
मां महागौरी सफलता और सुखी जीवन दें.
Happy Durga Navami 2021 Wishes
3-माता आई हैं,
खुशियों के भंडार लाई हैं,
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो,
मां की तरफ से कभी ना नहीं होगी।
तो प्रेम से बोलो ‘जय माता दी’
4-ये है मां की पूजा का दिन,
कभी न रहूं मैं माता के बिन,
हे मां मेरे सारे दुख हर लीन,
तभी मैं रहूंगा तेरी भक्ति में लीन।
जय माता दी
5-लक्ष्मी जी का हाथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो।
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो।
6-सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है।
7-लाल रंग से सजा मां का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से मां आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
8-मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
Happy Durga Navami 2021 Wishes
9-मैया बुलाले नवराते में,
नाचेंगे हम सब जगराते में,
मां की मूरत बस गई आंखों में,
नाचेंगे हम सब जगराते में..
Happy Durga Navami 2021 Wishes
Navratri Mahanavmi 2021: नवरात्रि की नवमी तिथि पर करें कन्या पूजन, रखें इन बातों का खास ख्याल