Maha Shivratri 2022 Date: फाल्गुन माह में कब है महाशिवरात्रि पर्व, जानें किन 3 राशियों के जातकों पर मेहरबान रहते हैं भोलेनाथ
Maha Shivratri 2022 Date: हर माह आने वाली मासिक शिवरात्रि का व्रत तो शिव भक्त रखते ही हैं. लेकिन साल की सबसे बड़ी माहशिवरात्रि का इंतजार हर साधक को होता है.
Maha Shivratri 2022 Date: हर माह आने वाली मासिक शिवरात्रि का व्रत (Masik Shivratri Vrat 2022) तो शिव भक्त रखते ही हैं. लेकिन साल की सबसे बड़ी माहशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) का इंतजार हर साधक को होता है. भोलेनाथ (Bholenath) की कृपा हर कोई पाना चाहता है और इसलिए महाशिवरात्रि के दिन विधि-विधान के साथ शिव जी के लिए व्रत और पूजा पाठ आदि करते हैं. मान्यता है कि इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा की जाती है. इस दिन भक्तों की सभी मनोरथ पूरी होती हैं.
भगवान शिव (Lord Shiva) को लेकर मान्यता है कि वे अपने भक्तों से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि भगवान शिव वैसे तो सभी भक्तों का बेड़ा पार करते हैं. लेकिन कुछ राशि के जातकों पर उनकी विशेष कृपा रहती हैं. आइए जानते हैं उन तीन राशियों के बारे में.
मेष राशिः ज्योतिष अनुसार मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल है. मान्यता है कि भोलेनाथ को मेष राशि बेहद प्रिय है. ज्योतिष जानकारों का कहना है कि भोलेशंकर की शुभ द्दष्टि हमेशा मेष राशि के जातकों पर रहती है. मेष राशि के जातकों को शिव जी को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करना चाहिए.
मकर राशिः यह राशि भगवान शिव की प्रिय मानी जाती है. कहते हैं कि मकर राशी के स्वामी शनि देव हैं. साथ ही इन पर शनि देव और शिव जी दोनों की कृपा रहती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शिव पूजा इस राशि के जातकों के लिए बहुत लाभकारी होती है. इन्हें शिवलिंग पर जल अर्पित के साथ बेलपत्र भी अर्पित करने चाहिए. शिव जी की पूजा करते समय महामत्युंजय पाठ का जाप करने से भक्तों की सबी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
कुंभ राशिः शनि देव कुंभ के भी स्वामी हैं. इस राशि के जातकों पर शिव कृपा रहती है. मान्यता है कि सावन में कुंभ राशि के जातकों को शिव पूजा अवश्य करनी चाहिए. साथ ही, ऊं नम: शिवाय का जाप भी कुंभ राशि के लिए विशेष लाभकारी होता है. साथ ही इस राशि के जातकों को दान करना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.