Mahalakshmi Vrat 2022: महालक्ष्मी व्रत के आखिरी दिन बस कर लें ये 4 टोटके, कभी खाली नहीं होगी जेब
Mahalakshmi Vrat 2022 Totke: महालक्ष्मी व्रत 3 सितंबर 2022 को शुरू हुए थे जिसका समापन 17 सितंबर 2022 को होगा. महालक्ष्मी व्रत पर इन आसान टोटकों से व्यक्ति को धन लाभ, यश, कीर्ति की प्राप्ति होती है.
![Mahalakshmi Vrat 2022: महालक्ष्मी व्रत के आखिरी दिन बस कर लें ये 4 टोटके, कभी खाली नहीं होगी जेब Mahalakshmi vrat 17 september 2022 four Totke to remove financial problem get money prosperity Mahalakshmi Vrat 2022: महालक्ष्मी व्रत के आखिरी दिन बस कर लें ये 4 टोटके, कभी खाली नहीं होगी जेब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/3d2d34989db6b14a32007c2dd06b77651663218523082499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MahaLakshmi Vrat 2022 Totke: 16 दिन के महालक्ष्मी व्रत 3 सितंबर 2022 को शुरू हुए थे जिसका समापन 17 सितंबर 2022 को होगा. ये व्रत भादो शुक्ल पक्ष की अष्टमी से अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तक चलते हैं. धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए महालक्ष्मी व्रत का आखिरी दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. धन-संपत्ति में बढ़ोत्तरी, कर्ज से मुक्ति पाने के लिए इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाते हैं. महालक्ष्मी व्रत पर इन आसान टोटकों से व्यक्ति को धन लाभ, यश, कीर्ति की प्राप्ति होती है.
महालक्ष्मी व्रत टोटके
कौड़ी
महालक्ष्मी व्रत में कौड़ियों का विशेष महत्व है. मान्यता है महालक्ष्मी व्रत के आखिरी दिन देवी लक्ष्मी के पूजा के समय चांदी के सिक्कों के साथ कुछ कौड़ियां भी रखें और विधिवत केसर और हल्दी से इनकी पूजा करें. अगले दिन इन कौड़ियों को तिजोरी में रख दें. घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी.
पलाश के फूल
पलाश के फूल देवी लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. महालक्ष्मी व्रत के दिन पूजा में गजलक्ष्मी को एक पलाश का फूल जरूर चढ़ाएं. फिर इसे एकाक्षी नारियल के साथ सफेद कपड़े में लपेटकर घर में धन के स्थान पर रखे दें. मान्यता है इससे आर्थिक तंगी दूर होती है. मां लक्ष्मी का घर में वास रहता है.
सुपारी-सिक्का
कर्ज से परेशान हैं, आय में वृद्धि नहीं हो पा रही तो महालक्ष्मी व्रत की पूजा के समय सुपारी और तांबे का सिक्का हाथ में लेकर ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा: मंत्र का 108 बार जाप करें. अब इन दोनों ही चीजों को पर्स में रखें. मान्यता है इससे घर में धन का आगमन होता है. जल्द कर्ज से मुक्ति मिल जाती है.
श्रीयंत्र
कहते है पिृत पक्ष में गजलक्ष्मी का पूजन करने से राजयोग, मान सम्मान मिलता है. महालक्ष्मी व्रत में गजलक्ष्मी की पूजा श्राद्ध पक्ष में अष्टमी तिथि के दिन होती है. इस दिन घर में श्रीयंत्र की स्थान करने से दरिद्रता दूर होती है और संतान सुख प्राप्त होता है. साथ ही व्यापार में वृद्धि होती है.
Chanakya Niti: ऐसे घरों में खिंची चली आती हैं मां लक्ष्मी, जीवनभर बनी रहती है बरकत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)