Maha Lakshmi Vrat 2024: महालक्ष्मी व्रत से दुख-दरिद्रता का होगा नाश, जानें सितंबर में ये व्रत कब है, कैसे करें
Mahalaxmi Vrat 2024: महालक्ष्मी व्रत भाद्रपद माह (Bhado) में रखा जाता है. यह 16 दिनों तक चलता है. महालक्ष्मी व्रत से व्यक्ति को भौतिक सुख-सुविधाएं प्राप्त होती है, जानें महालक्ष्मी व्रत 2024 की डेट.
![Maha Lakshmi Vrat 2024: महालक्ष्मी व्रत से दुख-दरिद्रता का होगा नाश, जानें सितंबर में ये व्रत कब है, कैसे करें Mahalakshmi Vrat 2024 Date Puja time importance of 16 days fast laxmi ji Maha Lakshmi Vrat 2024: महालक्ष्मी व्रत से दुख-दरिद्रता का होगा नाश, जानें सितंबर में ये व्रत कब है, कैसे करें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/03/8783d3496d5ac379c46eb85390ba4e1d1725354600695499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahalaxmi Vrat 2024: महालक्ष्मी की कृपा जीवन में धन, सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य, वैभव दिलाती है. मां लक्ष्मी (Laxmi ji) ही व्यक्ति की जिंदगी संवारती है. देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए साल में कई शुभ दिन आते हैं. इन्हीं में से एक है महालक्ष्मी व्रत, जो भाद्रपद माह में किया जाता है.
ये व्रत 16 दिन तक चलता है. कहते हैं जो लोग महालक्ष्मी व्रत करते हैं उन्हें जीवन में कभी धन या किसी भी चीज की कमी नहीं होती है. जानें महालक्ष्मी व्रत 2024 में कब किया जाएगा.
महालक्ष्मी व्रत 2024 में कब ? (Maha Lakshmi Vrat 2024 Date)
महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत 11 सितंबर से हो रही है इसका समापन 24 सितंबर 2024 को होगा. भादो के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से महालक्ष्मी व्रत शुरू होते हैं और इनकी समाप्ति 16 दिन बाद अश्विन मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को होती है.
महालक्ष्मी व्रत क्यों किया जाता है ? (Maha Lakshmi Vrat Significance)
महालक्ष्मी व्रत में 16 दिन (16 days laxmi vrat) तक लक्ष्मी देवी की पूजा अर्चना और पाठ करने से घर में धन सुख और समृद्धि बनी रहती है. जिन लोगों को धन की समस्या से रोजाना परेशान होना पड़ता है, उन्हें ये व्रत जरुर करना चाहिए. इसके प्रताप से राजसुख जैसे योग बनते हैं व्यक्ति धन-दौलत पाता है और कंगाली दूर होती है.
महालक्ष्मी व्रत कैसे किया जाता है ? (Maha Lakshmi Vrat kaise kare)
महालक्ष्मी व्रत निर्जला नहीं रखा जाता है लेकिन इस व्रत में अन्न ग्रहण करना वर्जित होता है और 16वें दिन महालक्ष्मी व्रत का उद्यापन करने की मान्यता है. अगर कोई भक्त महा लक्ष्मी व्रत में पूरे 16 दिन व्रत नहीं कर सकता है तो वह शुरुआत के 3 व्रत या फिर आखिर के 3 व्रत भी रख सकता है. व्रत के दौरान स्त्रियां देवी लक्ष्मी को सुहाग की सामग्री, सभी पूजा की सामग्री चढ़ाती है, रोजाना आरती करती हैं.
Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष से पहले होने लगे ये घटनाएं, तो हो जाएं सतर्क, जानें क्या है संकेत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)