महालक्ष्मी जी की कृपा से व्यक्ति का जीवन सुखों से भर जाता है. साथ ही धन की वर्षा भी होती है. हम आपसे यहां शुक्रवार को लक्ष्मी जी की पूजा कैसे की जाए इसकी जानकारी साझा कर रहे हैं.


शुक्रवार को इस तरह करें मां लक्ष्मी की पूजा:

-सूर्योदय से पहले उठ कर नित्यकर्मों से निवृत्त होकर स्नानादी कर पूजा करने बैठे.
-ध्यान रहे की आपका मुखे पूर्व दिशा की ओर हो.
-एक चौकी लें और उस पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं. इस पर मां की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें.
-अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो आपको अपने मंदिर में ऐसा तस्वीर लगानी चाहिए जिसमें लक्ष्मी जी के हाथ से धन गिर रहा हो.
-जो चौकी आपने रखी है उसके सामने चावल का ढेर रखें। इस पर शुद्ध जल भरा तांबे का पात्र रखें।.
-मां की फोटो या मूर्ति के सामने घी का दीपक जलाएं.
-मां लक्ष्मी को चंदन और लाल पीले और गुलाबी रंग के फूल चढ़ाएं. कमल के फूल लक्ष्मी को विशेष प्रिय हैं.
-इन्हें इत्र भी अर्पित करें. इसका इस्तेमाल आप रोज कर सकते हैं.
-मां लक्ष्मी की आरती गाएं. साथ ही मंत्रोच्चारण भी करें. ऐसा करने से व्यक्ति के सभी पाप खत्म हो जाते हैं.
-अगर आपका खर्चा बहुत ज्यादा बढ़ गया है तो मां के चरणों में हर दिन एक रुपये का सिक्का अर्पित करें. एक महीने बाद किसी सुहागन स्त्री को यह दे दें.