Mahalaxmi Upaye: महालक्ष्मी व्रत का आखिरी शुक्रवार कल, लक्ष्मी जी के इन मंत्रों से होगी धन-वैभव की प्राप्ति
Mahalaxmi Mantra: महालक्ष्मी व्रत (Mahalaxmi Vrat) का ये आखिरी शुक्रवार 24 सितंबर को पड़ रहा है. 16 दिवसीय महालक्ष्मी व्रत (16 Days Mahalaxmi Vrat) का हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में विशेष महत्व है.
Friday Mahalaxmi Upaye: महालक्ष्मी व्रत (Mahalaxmi Vrat) का ये आखिरी शुक्रवार 24 सितंबर को पड़ रहा है. 16 दिवसीय महालक्ष्मी व्रत (16 Days Mahalaxmi Vrat) का हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में विशेष महत्व है. इन 16 दिनों में की गई लक्ष्मी जी की पूजा से वे भक्तों से जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं. और उनकी सारी मनोरथ पूर्ण होती हैं. शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी (Laxmi Ji Vrat On Friday ) को समर्पित है. इन 16 दिवसीय महालक्ष्मी जी के व्रत का कल आखिरी शुक्रवार है. इस दिन की गई पूजा और जाप का विशेष महत्व हैं. ज्योतिषियों का कहना है कि ये दिन धन संबंधी उपायों के लिए उत्तम होते हैं. कहते हैं कि इन दिनों में अगर ये उपाय किए जाएं, तो मां प्रसन्न होती है और उपाय करने वाले की हर मनोकामना पूर्ण होती है और सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इतना ही नहीं, लक्ष्मी जी के मंत्रों का जप करके उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है और घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती. आइए डालते हैं एक नजर इन मंत्रों पर.
महालक्ष्मी मंत्र (Mahalaxmi Mantra)
1. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:
वैभव लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए नियमित रूप से मंत्र का जाप करना आवश्यक है. इस मंत्र का जाप 108 बार करने से व्यक्ति को लाभ मिलता है. जीवन में खुशियां आती हैं और धन-धान्य की कमी नहीं रहती.
2. धनाय नमो नम:
देवी लक्ष्मी के इस मंत्र का रोजाना 11 बार जाप करना चाहिए. इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति की धन संबंधित परेशानियां खत्म होती हैं और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.
3. ॐ लक्ष्मी नम:
इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के घर में लक्ष्मी का वास होता है. इतना ही नहीं, इस मंत्र के जाप से घर में कभी अन्न और धन की कमी नहीं रहती. कहते हैं कि इस मंत्र का जाप कुश आसन पर ही करना चाहिए.
4. ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:
कोई भी शुभ कार्य करने से पहले इस मंत्र का जाप करने से कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं.
5. लक्ष्मी नारायण नम:
दाम्पत्य जीवन में सुख-समृद्धि के लिए इस मंत्र का जाप करने की सलाह दी जाती है. इस मंत्र को जपने से पति-पत्नी के बीच संबंध भी अच्छी बनी रहती है.
6. पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्
मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप स्फटिक की माला से 108 बार करना चाहिए. इस मंत्र के जाप से हमेशा अन्न और धन बना रहता है.
7. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:
व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र का जाप करते समय मां लक्ष्मी की चांदी या अष्ट धातु की मूर्ति की पूजा करना चाहिए.
8 ॐ धनाय नम:
इस मंत्र का जाप शुक्रवार के दिन कमलगट्टे की माला से करना चाहिए. इस मंत्र का जाप करने से धन लाभ होता है.
9. ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:
इस मंत्र के जाप से आर्थिक तंगी दूर होती है. कर्ज से मुक्ति पाने के लिए इस मंत्र का जाप करें.
10. ऊं ह्रीं त्रिं हुं फट
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे कार्य में सफलता मिलती है.