Mahalaxmi Vrat Upaye: राधाअष्टमी (radhashtami) के दिन से ही महालक्ष्मी व्रत (mahalaxmi vrat) की शुरुआत हो जाती है. ये महालक्ष्मी व्रत 16 दिन चलते हैं. 16 दिनों तक लगातार महालक्ष्मी व्रत रखें जातें हैं. पूरे विधि-विधान के साथ उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. लेकिन अगर आप 16 दिन के व्रत के साथ-साथ ये उपाय भी अपनाते हैं तो लक्ष्मी मां की कृपा पा सकते हैं. हाथी पर विराजमान लक्ष्मी मां इन दिनों में पूजा-पाठ आदि करने से जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं. ज्योतिषियों का कहना है कि ये दिन धन संबंधी उपायों के लिए उत्तम होते हैं.  कहते हैं कि इन दिनों में अगर ये उपाय किए जाएं, तो मां प्रसन्न होती है और उपाय करने वाले की हर मनोकामना पूर्ण होती है और सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. आइए डालते हैं एक नजर इन उपायों पर-


महालक्ष्मी व्रत उपाय (laxmi ji vrat upaye)


भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से इन व्रतों की शुरुआत होती है. 14 सितंबर से शुरू हुए महालक्ष्मी व्रत का समापन 29 सितंबर को होगा. कहते हैं व्रत के दौरान महालक्ष्मी जी की पूजा सुबह-शाम करनी चाहिए. साथ ही ‘ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः’ इस मंत्र का जाप करें. इतना ही नहीं, मंत्रों का जाप करने के लिए स्फटिक, कमलगट्टे या फिर रुद्राक्ष की माला का प्रयोग करना चाहिए. 


कहते हैं इन दिनों में घर पर श्री यंत्र या कुबेर यंत्र की स्थापना भी कर सकते हैं. इन यंत्रों को धन वृद्धि का कारक माना जाता है. ज्योतिषियों का कहना है कि महालक्ष्मी व्रत के दिनों में चांदी के सिक्कों को कौड़ी के साथ रखकर महालक्ष्मी की पूजा करें. इसके  बाद इन पर हल्दी और केसर का छिड़काव करें. इसके बाद सिक्कों को तिजोरी में रख दें. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होती है. 


धार्मिक मान्यता है कि माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने के बाद उन्हें 7 कौड़ियां अर्पित करें. इसके बाद इन कौड़ियों को घर के किसी कोने में दबा दें. कहते हैं कि इससे धन बढ़ोतरी की संभावना बढ़ती है. 


कहते हैं कि लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए उनके साथ विष्णु जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए. साथ ही इन मंत्रों ॐ महालक्ष्म्यै नमः मंत्र के साथ ही ॐ नमो वासुदेवाय नमः का भी जाप करना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु जी का आर्शीवाद भी मिलता है. धन संबंधी दिक्कतें दूर करने के लिए लक्ष्मी जी को गुलाब का फूल अवश्य चढ़ाएं और उस फूल को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से धन संबंधी दिक्कतें दूर होती हैं .


Mahalaxmi Vrat 2021: आज से शुरू हैं 16 दिवसीय महालक्ष्मी व्रत, शुभ मुहूर्त में करेंगे लक्ष्मी जी की पूजा तो बनी रहेगी कृपा


Pitru Paksha 2021 Upay: 20 सितंबर से शुरू हो रहे हैं श्राद्ध पक्ष, कुंडली में है पितृदोष तो मुक्ति के लिए करें ये उपाय