Mahamrityunjay Mantra Benefits: भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का विशेष लाभकारी है. इस जाप से भोलेनाथ प्रसन्न होकर हर भय, रोग, दोष से मुक्त करते हैं और सुख-समृद्धि का वरदान प्रदान करते हैं. संस्कृत में महामृत्युंजय का मतलब है मृत्यु को जीतने वाला. इसलिए इस मंत्र द्वारा भगवान शिव की अराधना की जाती है. मान्यता है कि इस मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है. और सकारात्मक ऊर्जा में विकास होता है. इसलिए मनुष्य को नियमित रूप से कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए.
महामृत्युंजय मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥
महामृत्युंजय मंत्र के जाप के फायदे
अकाल मृत्यु का भय खत्म
शास्त्रों में लिखा है कि महामृत्युंजय मंत्र का जाप से व्यक्ति को अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है. इतना ही नहीं, इसका नियमित जाप से व्यक्ति की उम्र लंबी होती है.
होती है धन-धान्य में वृद्धि
महामृत्युंजय मंत्र के जाप से भगवान शिव को जल्दी प्रसन्न किया जा सकता है. इससे सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसके नियमित जाप से घर में धन की कमी नहीं होती.
यश की प्राप्ति
मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से व्यक्ति का समाज में वर्चस्व रहता है. नियमित जाप से व्यक्ति का मान-सम्मान बढ़ता है.
आरोग्य की प्राप्ति
इसके जाप से व्यक्ति कई तरह के रोगों से छुटकारा मिलता है. इससे हर बीमारी से मुक्ति मिलती है.
संतान की प्राप्ति
संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले जातक भी महामृत्युंजय मंत्र का जडाप नियमित रूप से करें. ऐसा करने से भगवान शिव संतान का वरदान अवश्य देते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.