Maha Shivratri 2020: महाशिवरात्रि पूजा और व्रत का शुभ मुहूर्त, इसी दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का मिलन हुआ था
महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में बड़ी ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शंकर और माता पार्वती का मिलन हुआ था. इसलिए इसे महाशिवरात्रि कहा जाता है.
महाशिवरात्रि 2020 : 21 फरवरी का दिन बहुत ही शुभ है. इस दिन महाशिवरात्रि का पर्व है. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को आने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है.
शिवरात्रि और महाशिवरात्रि में अंतर
हर माह में एक शिवरात्रि होती है. इसे मासिक शिवरात्रि कहा जाता है. जो प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है. इसे प्रदोष भी कहा जाता है. जब यह तिथि श्रावण मास में आती है तो उसे बड़ी शिवरात्रि कहा जाता है. श्रावण मास को भगवान शिव का महीना माना जाता है. इसलिए इस महीने आने वाली शिवरात्रि पर उनकी विशेष पूजा अर्चना की जाती है. फाल्गुन मास में आने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहा जाता है. सभी शिवरात्रियों में महाशिवरात्रि के पर्व को सबसे विशेष माना गया है. मान्यता है कि फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी की रात्रि में ही भगवान शिव लिंग रूप में प्रकट हुए थे.
व्रत रखने से मनोकामना पूरी होती है
महाशिवरात्रि के दिन बड़ी संख्या में शिवभक्त भगवान शिव की आराधना और अभिषेक करते हैं. इस दिन हर उम्र के लोग व्रत भी रखते हैं माना जाता है कि व्रत रखने से भगवान शिव खुश होते हैं और कष्टों को दूर करते हैं.
महाशिवरात्रि और ज्योतिष शास्त्र
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि में चंदमा सूर्य के बेहद नजदीक होता है. इस शुभ घड़ी में ही चंद्रमा और सूर्य के साथ योग मिलन होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार सूर्य देव इस समय पूर्णत: उत्तरायण में आ चुके होते हैं तथा ऋतु परिवर्तन का यह समय सबसे उत्तम माना गया है.
महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त, पूजा का समय
21 फरवरी 2020: 17:20 बजे से चतुर्दशी तिथि प्रारंभ 22 फरवरी 2020: 19:02 बजे चतुर्दशी तिथि समाप्त
निशिता काल पूजा समय: 00:09 से 01:00 (22 फरवरी 2020) अवधि - 00 घण्टे 51 मिनट
21 फरवरी 2020: रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय- 18:15 से 21:25 22 फरवरी 2020: रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय- 21:25 से 00:34 22 फरवरी 2020: रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय- 00:34 से 03:44 22 फरवरी 2020: रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय- 03:44 से 06:54 22वाँ फरवरी को, शिवरात्रि पारण समय - 06:54 से 15:25
शिवरात्रि पारण समय (22 फरवरी 2020): 06:54 से 15:25