Mahashivratri 2023 Vrat Parana: देवों के देव महादेव के विवाह के दिन शिवभक्त सूर्योदय से लेकर अगले दिन तक पूरे विधि विधान से व्रत रखकर शंकर-पार्वती की पूजा करते हैं और फिर अगले दिन व्रत का पारण किया जाता है. मान्यता है कि महाशिवरात्रि का व्रत साधक को हर पाप से मुक्ति दिलाता है, कष्ट, रोग, दोष दूर करता है. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर भोलेनाथ ने माता पार्वती संग सात फेरे लिए थे, वहीं इसी दिन दिव्य ज्योति के रूप में शिव ने पहली बार ज्योतिर्लिंग का रूप धरा था.


मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर व्रत रखकर शिवोपासना करने वाले पर शिव की विशेष कृपा बरसती है. शिवरात्रि व्रत पारण के भी कुछ नियम है, इनके पालन के बिना व्रत-पूजा अधूरी मानी जाती है. आइए जानते महाशिवरात्रि व्रत पारण का समय, विधि और नियम.


महाशिवरात्रि 2023 व्रत पारण मुहूर्त (Mahashivratri 2023 Vrat Parana Time)


महाशिवरात्रि व्रत का पारण 19 फरवरी 2023 को किया जाएगा. इस दिन सुबह 07 बजे  दोपहर 03 बजकर 31 के बीच ही व्रत खोलें. जो लोग निशिता काल मुहूर्त और रात्रि के चार प्रहर में शिव आराधना करते हैं उन्हें अगले दिन सूर्योदय के बाद ही व्रत पारण करना चाहिए. वहीं कुछ लोग मान्यता अनुसार शिवरात्रि के दिन ही शाम की पूजा के बाद भोजन कर लेते हैं.


महाशिवरात्रि व्रत पारण विधि (Mahashivratri Vrat Parana Vidhi)



  • महाशिवरात्रि के अगले दिन प्रात: काल स्नान करें महादेव पर बेलपत्र, गंगाजल चढ़ाएं. उन्हें चंदन लगाए, फूलों की माला पहनाएं. ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा दें इसके बाद ही व्रत खोलें

  • कहते हैं शिवरात्रि का व्रत पूजा में चढ़ाए गए फलों से ही करना चाहिए. शिवरात्रि व्रत पारण में सात्विक भोजन ही करें. लहसुन, प्याज से युक्त भोजन नहीं खाना चाहिए. इससे व्रत का फल नहीं मिलता.

  • व्रत खोलते समय तामसिक भोजन न करें. व्रत पारण में जो भोजन बनाएं उसमें शुद्ध घी का ही उपयोग करें. कहते हैं कि व्रत पारण में कभी मूली, बैंगन, तले हुआ भोजन नहीं खाना चाहिए. इससे सेहत पर नकारात्मक असर पड़ता है. उपवास के बाद खट्‌टे फलों का सेवन एसिडिटी की समस्या कर सकता है.


2023 में कब-कब है मासिक शिवरात्रि ? (Masik Shivratri 2023 Date)



  • 20 जनवरी 2023, शुक्रवार - माघ मासिक शिवरात्रि

  • 18 फरवरी 2023, शनिवार - महाशिवरात्रि, फाल्गुन शिवरात्रि

  • 20 मार्च 2023, सोमवार - चैत्र मासिक शिवरात्रि

  • 18 अप्रैल 2023, मंगलवार - वैशाख मासिक शिवरात्रि

  • 17 मई 2023, बुधवार - ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि

  • 16 जून 2023, शुक्रवार - आषाढ़ मासिक शिवरात्रि

  • 15 जुलाई 2023, शनिवार - सावन मासिक शिवरात्रि

  • 14 अगस्त 2023, सोमवार - अधिक माह, मासिक शिवरात्र

  • 13 सितंबर 2023, बुधवार - भाद्रपद मासिक शिवरात्रि

  • 12 अक्टूबर 2023, गुरुवार - अश्विन मासिक शिवरात्रि

  • 11 नवंबर 2023, शनिवार - कार्तिक मासिक शिवरात्रि

  • 11 दिसंबर 2023, सोमवार - मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि


Chanakya Niti: मनुष्य के लिए मृत्यु से भी कष्टदायी है ऐसी स्थिति, अपने भी बना लेते हैं दूरी, जानें आज की चाणक्य नीति


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.