Maha shivratri 2020 : 21 फरवरी 2020 को महाशिवरात्रि का पर्व है. इस दिन को भगवान शिव का दिन कहा जाता है. इस दिन भगवान शिव और पार्वती का मिलन हुआ था. इसीलिए इस दिन को महाशिवरात्रि कहा जाता है.


समय पर शादी विवाह न हो तो कई तरह की दिक्कतें आती है. माता पिता चिंता में रहते हैं बेटियां भी तनाव में आ जाती हैं. लेकिन कई प्रयासों के बाद भी रिश्ता तय नहीं हो पाता है. कभी कभी बात बनते बनते रह जाती है. तो ऐसी स्थिति में महाशिवरात्रि का पर्व और इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से राहत मिलती है.


जिन कन्याओं को अच्छा वर चाहिए. अच्छे वर से अर्थ मनपसंद वर पाने से है. उन्हें भी इस दिन व्रत रखने से लाभ मिलता है. महाशिवरात्रि पर व्रत रखने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. हर कन्या की प्रबल इच्छा होती है कि उसका जीवनसाथी समझदार,होनहार और सुशील हो. भगवान शिव की पूजा करने और व्रत रखने से उनकी यह मनोकामना पूर्ण होती है.


भगवान शिव का श्रंगार करना चाहिए


अच्छे वर की कामना रखने वाली कन्याओं को इस दिन भगवान शिव का श्रंगार करना चाहिए. भगवान शिव का पुष्प और उनकी मन पसंद चीजों से श्रंगार करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव की आर्शीवाद प्राप्त होता है.


अभिषेक करने से प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ


महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का अभिषेक करने से लाभ मिलता है. इस दिन भगवान शिव का पंचामृतद से अभिषेक करें. दूध,दही, घी, शहद और शक्कर से अभिषेक करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं.


बेल पत्र चढ़ाएं


भगवान शिव को बेल और बेल पत्री बहुत प्रिय हैं. महाशिवरात्रि के दिन सुबह स्नान करने के बाद व्रत का सकंल्प लें और इसके बाद धूप कपूर का धुआं करें. अभिषेक के बाद भगवान शिव पर पांच बेल पत्री चढ़ाएं.


Maha Shivratri 2020: महाशिवरात्रि पूजा और व्रत का शुभ मुहूर्त, इसी दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का मिलन हुआ था