महाशिवरात्रि 2020 : जिन लोगों के जीवन में धन की कमी चल रही है उनके लिए महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही खास हो सकता है. जो लोग धन की कमी से जूझ रहे हैं वे लोग महाशिवरात्रि के दिन विशेष मुहूर्त में भगवान शिव का अभिषेक करें तो उनके लिए विशेष फलदायी साबित होगा.
धन की कमी होगी दूर
महाशिवरात्रि का दिन बहुत ही पावन दिन माना गया है. इस दिन भगवान शिव और पार्वती का मिलन हुआ था. जिस रात्रि में भगवान शिव और पार्वती का मिलन हुआ उसे ही महाशिवरात्रि कहा गया. महाशिवरात्रि की रात में विशेष पूजा और अभिषेक करने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के कष्टों को दूर करते हैं. भगवान शंकर की पूजा करने से माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. राहु-केतु के दुष्प्रभाव भी क्षीण होने लगते हैं. व्यक्ति के जीवन में धन की कमी तभी आती है जब माता लक्ष्मी रूठ जाएं या फिर राहु- केतु व्यक्ति के कार्यों में अवरोध पैदा करें. भगवान शिव की पूजा करने से ये सभी प्रसन्न होते हैं.
गन्ने के रस से करें अभिषेक
जिन लोगों के जीवन में धन संबंधी दिक्कत बनी हुई है वे इस पावन पर्व पर रात्रि में भगवान शिव का गन्ने के रस से अभिषेक करें.अभिषेक करने से पूर्व पूजा के आसन पर बैठने के बाद गंगाजल से स्थान को पवित्र करें. इसके बाद सकंल्प लें. फल, बेल पत्री, मिष्ठान, इत्र और पुष्प भगवान शिव को चढ़ाएं. इसके उपरांत भगवान का गन्ने के रस से अभिषेक करें. ध्यान रहे कि गन्ने का रस सही पात्र में हो और स्वच्छता और शुद्धता से पूर्ण हो. भगवान शिव की पूजा करते समय सफेद वस्त्र धारण करें.
पूजा करने का शुभ मुहूर्त
भगवान शिव का अभिषेक निशिता काल में करने से विशेष फल प्राप्त होता है. निशिता काल पूजा का समय 21 फरवरी को रात्रि 00:09 से प्रारंभ होगा और 22 फरवरी को रात्रि 1 बजे तक रहेगा. ये समय 51 मिनट तक रहेगा.