Mahashivratri 2021 Upay: भगवान शिव की पूजा करने से दूर होती है जीवन की परेशानियां
Mahashivratri 2021 Vrat Upay: महाशिवरात्रि के पर्व पर की जाने वाली पूजा से जीवन में आने वाली परेशनियों को दूर करने में मदद मिलती है. भगवान शिव सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं.
Mahashivratri 2021 Vrat Upay: महाशिवरात्रि का पर्व पंचांग के अनुसार 11 मार्च को मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भगवान शिव की विधि पूर्वक पूजा करने से जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करने में मदद मिलती है. भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता माने गए है. ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि पर पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं.
धन संबंधी दिक्कतें दूर होती हैं महाशिवरात्रि के दिन प्रात: काल सूर्य निकलने से पहले स्नान कर भगवान शिव के दर्शन करने से कई प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं. इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव की चार प्रहार पूजा करने से धन से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं.
दांपत्य जीवन में सुख समृद्धि आती है जिन लोगों के दांपत्य जीवन में परेशानी बनी हुई है. तनाव और कलह की स्थिति बनी रहती है वे लोग महाशिवरात्रि का व्रत रखकर भगवान और माता पार्वती की विधि पूर्वक पूजा करें. ऐसा करने से अच्छे फल प्राप्त होते हैं और समस्याएं दूर होती हैं.
मनचाहे वर की कामना पूर्ण होती हैं विवाह संबंधी यदि कोई बाधा आ रही है तो महाशिवरात्रि का व्रत और पूजा विशेष लाभकारी मानी गई है. वहीं मनचाहे वर की कामना भी पूर्ण होती हैं.
शिक्षा और करियर से जुड़ी परेशानी दूर होती है महाशिवरात्रि की पूजा शिक्षा और करियर संबंधी परेशानियों को भी दूर करती है. इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव और शिव परिवार के सभी सदस्यों की पूजा करें. ऐसा करने से शिक्षा और करियर में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं.
व्रत में इन बातों का ध्यान रखें - भगवान शिव का जल से अभिषेक करें. - भगवान शिव पर बेलपत्र चढ़ाएं. - पांच प्रकार के फलों का भोग लगाएं. - भगवान शिव की प्रिय चीजों को चढ़ाएं. - शिव मंत्रों का जाप करें.