हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के अवसर को बेहद खास माना जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. वैसे तो महाशिवरात्रि का अवसन हर महीने आता है लेकि फाल्गुन मास में इसका महत्व और बढ़ जाता है.


माना जाता है महाशिवरात्रि का पर्व शिव और शक्ति के मिलन की होती है इसलिये इस दिन पूजा और व्रत करने से सभी सुखों का लाभ होता है साथ ही सभी कष्ट दूर होते हैं. आपको बता दें, महाशिवरात्रि का अवसर 11 मार्च को मनाया जाएगा. इसका समय 12 मार्च दोपहर 3 बजकर 2 मिनट तक का है.


आईये अपनो को भेजें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं और शेयर करें भोलेनाथ से जुड़े भक्ति कोट्स


1- मेरे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू हू तू
धूप दीप पुष्प क्या
मन करें जीवन ही अर्पण कर दूं
ऊं नम: शिवाय
Happy Mahashivratri 2021


2- जब जिंदगी बोझ समान लगे
जब हर पल थका और हारा करूं महसूस
एक चेहरा जो चुटकी में देता सुकून
वो है महादेव तू


Happy Mahashivratri 2021


3- मुश्किलों से भरी है ये जिंदगी
पर पता होना तू साथ है जी लू मैं यू ही
ऊं नम: शिवाय, Happy Mahashivratri 2021


4- सब व्यर्थ है मेरा, महादेव तेरे बिना
मैं हूं तेरा शब्द और तू है अर्थ मेरा, Happy Mahashivratri 2021

5- जो भोले की भक्ति में डूब गया वो स्वर्ग गया
महादेव तेरी छाया के सहारे मैं अपना पूरा जीवन जी गया
Happy Mahashivratri 2021

6- आज मुझे गाने दो भोले के गीत
मैं महादेव के राग से नमन करना चाहता हूं
Happy Mahashivratri 2021