Mahashivratri 2022 Live: महाशिवरात्रि आज, सुबह से ही मंदिरों में भीड़, भक्तों के लिए खोला गया काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर
Mahashivratri 2022: आज महाशिवरात्रि का पर्व है. पूरे देश में इसे लेकर मनाया जा रहा है. मंदिरों में भव्य सजावट की गई है. सनातन धर्म में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) का विशेष महत्व है.
कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने महाशिवरात्रि के मौके पर लखनऊ के शिव मंदिर में की पूजा.
जम्मू-कश्मीर में भी महाशिवरात्रि के मौके पर लोगों ने पूजा की. श्रीनगर के शंकराचार्य मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु.
मध्य प्रदेश में महाशिवरात्रि के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के बड़ा महादेव मंदिर में की पूजा.
उत्तर प्रदेश: आज महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों के लिए खोला गया काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के बनखंडी मंदिर में दर्शन किए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना.
महाशिवरात्री से पहले सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने 23,000 से अधिक रुद्राक्ष का इस्तेमाल कर ओडिशा में पुरी के एक तट पर भगवान शिव की मूर्ति बनाई.
दिल्ली में महाशिवरात्रि के अवसर पर आश्रम स्थित दिव्य शक्ति मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु
Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थि महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर हुई विशेष पूजा.
उत्तर प्रदेश: महाशिवरात्रि के अवसर पर बनारस के दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु.
उत्तर प्रदेश में नोएडा स्थित सनातन धर्म मंदिर में लोगों ने की भगवान शिव की पूजा अर्चना.
बैकग्राउंड
Mahashivratri 2022: आज महाशिवरात्रि का पर्व है. पूरे देश में इसे लेकर मनाया जा रहा है. मंदिरों में भव्य सजावट की गई है. सनातन धर्म में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) और मां पार्वती (Maa Parvati) की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों के सभी दुख दूर होते हैं और मनचाही इच्छापूर्ति का वरदान मिलता है.
क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त
पंडितों के अनुसार, महाशिवरात्रि पर दिनभर पूजा का मुहूर्त होता है. इस बार महाशिवरात्रि का मुहूर्त 1 मार्च को मध्य रात्रि 12:08 बजे से मध्यरात्रि 12:58 बजे तक है. वहीं महाशिवरात्रि के दिन के शुभ मुहूर्त (shubh muhurta) की बात करें तो यह दोपहर 12:10 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:57 बजे तक रहेगा. इसके अलावा शाम 6:21 से रात 9:27 मिनट तक भी शुभ मुहूर्त रहेगा.
इसलिए मनाते हैं
अक्सर कई लोगों के मन में सवाल होता है कि महाशिवरात्रि क्यों मनाते हैं. इसे मनाने के पीछे 2 प्रमुख वजहें हैं. शास्त्रों की मानें तों महाशिवरात्रि की रात ही मां पार्वती सती का पुनर्जन्म हुआ है. इसके बाद इसी दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था. इसके अलावा ये भी मान्यता है भगवान शिव करोड़ों सूर्यों के समान प्रभाव वाले ज्योतिर्लिंग के रूप में इसी दिन प्रकट हुए थे. जिसके बाद से हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाते हैं. यह व्रत पर्व पूरे देश में मनाया जाता है. इसे लेकर मंदिरों में खास तैयारी की जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -