फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि के महापर्व के रूप में मनाया जाता है. वैसे तो हर माह की कृष्ण चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि के रूप में मनाते हैं. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए माहशिवरात्रि का दिन बेहद खास होता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष रूप से पूजा करने पर साधक को विशेष फल की प्राप्ति होती है. सालभर महादेव की कृपा पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के महाप्रसाद रुद्राक्ष को विधि-विधान के साथ धारण करना चाहिए. आइए जानें रुद्राक्ष का धार्मिक महत्व.
रुद्राक्ष का धार्मिक महत्व
भगवान शिव की कृपा पाने के लिए उन्हें कई चीजें अर्पित की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं इनमें रूद्राक्ष से ऊपर कोई चीज नहीं होती. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि जीवन में आपके मन का हो तो इस महाशिवरात्रि जरूर धारण करें शिव का मनका. कहते हैं कि रुद्राक्ष को धारण करने से व्यक्ति के सभी रोग, शोक और भय दूर हो जाते हैं. इतना ही नहीं, व्यक्ति को जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव के आंसुओं से बने रुद्राक्ष में भी किसी व्यक्ति के दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने की शक्ति होती है.
राशि के अनुसार धारण करें रुद्राक्ष
मेष राशि के लिए रुद्राक्ष – एक मुखी, तीन मुखी या फिर पांच मुखी रुद्राक्ष
वृष राशि के लिए रुद्राक्ष – चार मुखी, छह मुखी या फिर चौदह मुखी रुद्राक्ष
मिथुन राशि के लिए रुद्राक्ष – चार मुखी, पांच मुखी और तेरह मुखी रुद्राक्ष
कर्क राशि के लिए रुद्राक्ष – तीन मुखी, पांच मुखी या फिर गौरी-शंकर रुद्राक्ष
सिंह राशि के लिए रुद्राक्ष – एक मुखी, तीन मुखी और पांच मुखी रुद्राक्ष
कन्या राशि के लिए रुद्राक्ष – चार मुखी, पांच मुखी और तेरह मुखी रुद्राक्ष
तुला राशि के लिए रुद्राक्ष – चार मुखी, छह मुखी या फिर चौदह मुखी रुद्राक्ष
वृश्चिक राशि के लिए रुद्राक्ष – तीन मुखी, पांच मुखी या फिर गौरी-शंकर रुद्राक्ष
धनु राशि के लिए रुद्राक्ष – एक मुखी, तीन मुखी या पांच मुखी रुद्राक्ष
मकर राशि के लिए रुद्राक्ष – चार मुखी, छह मुखी अथवा चौदह मुखी रुद्राक्ष
कुंभ राशि के लिए रुद्राक्ष – चार मुखी, छह मुखी या फिर चौदह मुखी रुद्राक्ष
मीन राशि के लिए रुद्राक्ष – तीन मुखी, पांच मुखी या फिर गौरी-शंकर रुद्राक्ष
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
पति के प्यार के मामले में लकी होती हैं इस अक्षर के नाम वाली लड़कियां, पति के दिल पर करती हैं राज
हनुमान चालीसा का जाप है बहुत चमत्कारी, नियमित पाठ से बढ़ता है आत्मविश्वास और टल जाती हैं सारी बलाएं