Mahashivratri 2023 Images: महादेव और माता पार्वती के विशेष पूजन का दिन महाशिवरात्रि आज मनाई जा रही है. देवी पार्वती ने शिव को पति के रूप में पाने के लिए सालों तपस्या की थी, जिसके बाद महाशिवरात्रि के दिन दोनों का मिलन हुआ और शिव ने वैराग्य जीवन छोड़कर गृहस्थ जीवन में कदम रखा. महाशिवरात्रि के दिन शिवभक्त गौरी-शंकर के विवाह का उत्सव मनाते हैं. शिवालयों में जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के लिए लंबी-लंबी कतारे लगती है.


ये त्योहार दिवाली जितना ही महत्व रखता है. खासकर सुहागिन महिलाओं, अविवाहित कन्याओं को शिवरात्रि पर शिव जी पूजा करनी चाहिए. मान्यता है इससे सुहागिनों को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और कुंवारी लड़कियों को सुयोग्य जीवनसाथी मिलता है. देवों के देव महादेव के पावन पर्व महाशिवरात्रि के दिन शिवभक्तों को खास मैसेज, शुभकामनआएं संदेश, वॉलपेपर्स भेजकर इस त्योहार की बधाई दे सकते हैं.


महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं


भक्ति में है शक्ति बंधु


शिवमय हुआ सारा संसार है


जगत में है जिनकी खूब चर्चा


आज मेरे महादेव का त्योहार है


महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं


भोले आए आपके द्वार


भर दें जीवन में खुशियों की बहार


ना रहे जीवन में कोई भी दुख


हर ओर फैल जाए सुख ही सुख


महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं


ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास


ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार


ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत


महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं


 शिव के चरणों में जो भी आए


सुख-समृद्धि वो पाए


जपो- ऊं नमः शिवाय


महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं


तन की जाने


मन की जाने


जाने चित की चोरी


उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी


महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं


शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं


शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं


शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं


शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं.


महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं


आज जमा लो भांग का रंग


आपका जीवन बीते खुशियों के संग


भोलेनाथ की कृपा बरसे आप पर


आपकी जिंदगी में आए नई उमंग


महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं


गरज उठे गगन सारा


समंदर छोड़े, अपना किनारा


हिल जाये जहान सारा


जब गूंजे महादेव का नारा


महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं


Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर जल चढ़ाते समय राशि अनुसार करें मंत्र का जाप, बेहद प्रसन्न होंगे महादेव


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.