Mahashivratri 2023 Mantra: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर एक बेलपत्र, एक लौट जल और राशि अनुसार मंत्र जाप करने से महादेव जल्द प्रसन्न होते हैं. शिव जी को प्रसन्न करने का ये सबसे सरल तरीका है. कहते हैं इससे मनचाहा फल मिलता है.


महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार मंत्र



  1. मेष - इस राशि के लोग महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाते वक्त ॐ पार्वतीपतये नमः मंत्र का जाप करें. ये उपाय वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाता है.

  2. वृषभ - वृषभ राशि वाले महाशिवरात्र के दिन ॐ त्रिनेत्राय नम: मंत्र का 108 बार जाप करें. मान्यता है इससे शत्रु बाधा खत्म होती है. विरोधी व्यापार में रुकावट नहीं डालते.

  3. मिथुन - मिथुन राशि के लोग महाशिवरात्रि पर घी का चौमुखी दीपक लगाकर रात के समय ॐ तत्पुरुषाय नम: का एक माला जाप करें. कहते हैं इससे आर्थिक तंगी दूर होती है. धन लाभ होता है.

  4. कर्क - ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः शिव जी का रुद्र मंत्र साधक मानसिक और शारीरिक कष्ट से राहत दिलाता है. नौकरी में चल रही परेशानी के लिए कर्क राशि वाले महाशिवरात्रि पर इस मंत्र का शिव पूजा के समय जाप करें.

  5. सिंह - महाशिवरात्रि के दिन सिंह राशि वाले संतान प्राप्ति के लिए शिवलिंग को जल चढ़ाते समय ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात् मंत्र का रुद्राक्ष की माला से जाप करें.

  6. कन्या - कन्या राशि के लोग महाशिवरात्रि पर एक बेलपत्र में ॐ लिखें और शिवलिंग पर इसे चढ़ाएं.  गंगाजल में भांग को पीसकर मिलाएं और फिर ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए अभिषेक करें. ये उपाय आपको हर कार्य में तरक्की दिलाएगा.

  7. तुला - संपत्ति के मामले में परिवार के बीच तनातनी चल रही है या पुश्तैनी संपत्ति को लेकर कोई विवाद है तो तुला राशि वालों को महाशिवरात्रि पर जल में अक्षत डालकर ॐ ज्ञानभूताय नम: मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर चढ़ाएं. कहते हैं इससे हर समस्या का समाधान हो जाएगा.

  8. वृश्चिक - वास्तु दोष से मुक्ति पाने के लिए वृश्चिक राशि के लोग शिवलिंग पर गंगाजल में केसर डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें ऊं व्योमात्मने नम: मंत्र का जाप करें

  9. धनु - धनु राशि वालों महाशिवरात्रि के दिन जल में ॐ ईशानाय नम: मंत्र का जाप करते हुए अभिषेक करें फिर शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाएं. पुत्र प्राप्ति के लिए ये उपाय बहुत लाभकारी है

  10. मकर - इस साल महाशिवरात्रि शनिवार को है. शनिवार शनि को समर्पित है. शिव शनि के गुरु भी है. ऐसे में शनि की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए मकर राशि वाले ॐ श्रीकंठाय नम: मंत्र का उच्चारण करें. इससे साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव खत्म होगा.

  11. कुंभ - कुंभ राशि के लोग महाशिवरात्रि पर ॐ अनंतधर्माय नम: मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे परिवार के बीच चल रहे क्लेश खत्म होते हैं.

  12. मीन - महाशिवरात्रि पर मीन राशि के लोग ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम: मंत्र का जाप करते हुए गंगाजल से अभिषेक करें और फिर बेलपत्र में शहद लगाकर शिव को चढ़ाएं. ये उपाय बुद्धि में वृद्धि करता है.


Happy Mahashivratri 2023 Wishes: महाशिवरात्रि पर अपनों इन भक्तिमय मैसेज से दें शिव-शक्ति के विवाह की शुभकामनाएं


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.