MahaShivratri 2023: फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हर भोलेनाथ और देवी पार्वती का विवाहोत्सव मनाया जाता है. इस दिन को महाशिवरात्रि कहते हैं. इस साल महाशिवरात्रि 18 फरवरी 2023 को है. मान्यता है कि इस दिन जो पूर्ण श्रद्धा के शिव शंभू की आराधना करता है उसे उत्तम जीवनसाथी मिलता है साथ ही धन, संतान, स्वास्थ संबंधी हर परेशानी का अंत होता है. इस बार  की महाशिवरात्रि बेहद खास मानी जा रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 30 साल बाद महाशिवरात्रि पर ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है जिसमें शिव उपासना का शीघ्र फल मिलेगा.


30 साल बाद महाशिवरात्रि पर दुर्लभ संयोग (Mahashivratri 2023 Auspicious Yoga)


जानकारों के अनुसार महाशिवरात्रि पर 30 साल बाद शनि और उनके पिता सूर्य दोनों कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. शनि-सूर्य की युति से कई राशियों पर इसका असर देखने को मिलेगा. वहीं भौतिक सुखों और सुंदरता के देवता शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में विराजमान रहेंगे. मान्यता है कि इन संयोग में कैलाश निवासी शिव शंभू की उपासना ग्रहों की शुभता मिलेगी. शनि-सूर्य की युति से जिनकी कुंडली पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा वह इस दिन भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करें, इससे समस्त दोष समाप्त हो जाएंगे.


महाशिवरात्रि के उपाय (MahaShivratri Upay)


शिव की महीमा निराली है. भोलेनाथ की उपासना करने वाले देवी, देवता, मनुष्य, गंधर्व यहां राक्षस, भूत, प्रेत सभी को उनका आशीर्वाद मिला है. कहते हैं महाशिवरात्रि पर किसी ऐसी शिवलिंग का दूध से अभिषेक जरुर करें जहां लंबे समय से पूजा न हुई हो. मान्यता है कि इससे हर तरह का दोष जैसे पितृदोष, गृहदोष खत्म हो जाता है. इस दौरान शिव के पंचाक्षरी मंत्र का 108 बार जाप करें. इस दिन निशिता काल में शिवलिंग की पूजा उत्तम फलदायी होती है. शिव पूजा निशिता काल मुहूर्त - प्रात: 12:15 - प्रात: 01:06


महाशिवरात्रि 2023 इन राशि वालों का चमकेगा भाग्य (MahaShivratri 2023 Zodiac Sign Benefit)



  • मेष - इस साल मेष राशि वालों को महाशिवरात्रि पर शिव जी का विशेष आशीर्वाद मिलेगा. व्यापारी वर्ग के लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा. नौकरी पेशा व्यक्ति की आय में बढ़ोत्तरी के प्रबल योग है. वैवाहिक जीवन का तनाव दूर होगा. परिवार में समृद्धि आएगी.

  • वृषभ - वृषभ राशि के जातक महाशिवरात्रि पर पंचामृत से अभिषेक करें.  इस बार आपको भाग्य का साथ मिलेगा. निवेश करने का उत्तम समय है. धन-धान्य में बढ़ोतरी होगी. बिजनेस में तरक्की मिलेगी.

  • कुंभ - महाशिवरात्रि के दिन शनि का कुंभ राशि में होना आपको हर कार्य में सफलता दिलाएगा. लव लाइफ में प्रेम बढ़ेगा, विवाह के योग बन रहे हैं. अलग-अलग जगह से धन प्राप्त होगा.


Chanakya Niti: इंसान की सबसे कीमती दौलत है ये खास चीज, इसे पाने वाला हमेशा होता है सफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.