Mahashivratri 2023 Samagri list: 18 फरवरी 2023 को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाहोत्सव मनाया जाएगा. ऐसा कहा जाता है कि फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोले शंकर धरती पर सभी शिवलिंग में विराजमान रहते हैं. शिव पुराण के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन ही ज्योतिर्लिंग का प्राक्ट्य हुआ था.


वैसे तो महादेव बहुत ही भोले हैं, सच्ची श्रद्धा से मात्र एक लौटा जल ही शिवलिंग पर चढ़ाने से वह प्रसन्न हो जाते हैं लेकिन महाशिवरात्रि के दिन कुछ विशेष सामग्री से महादेव की पूजा करने पर अलग-अलग फल की प्राप्ति होती है. शिवरात्रि की पूजा में कुछ चीजे छूट न जाए, इसके लिए आज ही समस्त सामग्री इक्ट्‌ठा कर लें.


महाशिवरात्रि 2023 पूजन सामग्री (Shivratri Puja Samagri Items)



  • कुश का आसन

  • शिवलिंग

  • गंगाजल

  • आंक के फूल, गुलाब पुष्प

  • पंचामृत (घी, गाय का कच्चा दूध, दही, शहद, शक्कर)

  • पंच मेवा, पांच मौसमी फल, पांच प्रकार की मिठाई

  • शिवा मुठ्‌ठी (गेहूं, काला तिल, अरहर दाल, अक्षत, मूंग)

  • पान के पत्ते, लौंग, इलायची, सुपारी

  • भांग, भस्म, केसर, रुद्राक्ष, मौली

  • बेलपत्र, धतूरा, शमी पत्र

  • सफेद चंदन, गन्ने का रस, हलवा

  • अबीर, गुलाल, भोडल, कपूर, इत्र

  • मां पार्वती के लिए सुहाग सामग्री

  • महाशिवरात्रि व्रत कथा पुस्तक

  • दान - कंबल, दक्षिणा, वस्त्र, अन्न


मनोकामना पूर्ति के लिए शिव को चढ़ाएं ये चीज (Mahashivratri Upay)



  1. भांग - भांग शिव जी प्रिय पदार्थ है. भांग शीतलता प्रदान करता है. धार्मिक कथा के अनुसार जब शिव जी ने हलाहल विष पी लिया था तब उनकी व्याकुलता मिटाने के लिए उन्हें भांग औषधी के रूप में खिलाई गई थी. मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर शिव को भांग चढ़ाने से गंभीर रोग भी खत्म हो जाता है. इसके लिए भांग के पत्ते को पीसकर दूध में मिलाएं और उससे महादेव का अभिषेक करें.

  2. गेहूं - संतान प्राप्ति के लिए भोलेनाथ को एक मुठ्‌ठी गेहूं अर्पित करें और फिर निसंतान दंपत्ति शिव चालीसा का पाठ करें. कहते हैं इससे घर में जल्द किलकारी गूंजती है.

  3. मदार के फूल - मदार का पुष्प व्यक्ति को सांसारिक बंधनों से मुक्ति दिलाता है. शिवजी को मदार पुष्प अर्पित करें. इससे जन्म और मरण के बंधन से मुक्ति मिल जाती है.

  4. अक्षत - आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को एक मुठ्‌ठी चावल (बिना टूटे अक्षत) अर्पित करें. मान्यता है कि धन संपत्ति की प्राप्ति के लिए ये उपाय अत्यंत लाभकारी है.

  5. गन्ने का रस - जीवन में ग्रहों के अशुभ प्रभाव से कष्ट झेल रहे हैं या तरक्की प्रभावित हो रही है तो महाशिवरात्रि पर गन्ने के रस से शिव जी का अभिषेक करें. इस दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.

  6. घी - विवाह में विलंब हो रहा है, मनचाहा जीवनसाथी पाने की इच्छा पूर्ति के लिए घी से शिवलिंग का अभिषेक करें.


महाशिवरात्रि 2023 पूजा मुहूर्त


18 फरवरी को महाशिवरात्रि की पूजा का मुहूर्त रात में 12:09 बजे से देर रात 01:00 बजे तक है. इसके आलावा आप सूर्योदय काल से पूरे दिन महाशिवरात्रि की पूजा कर सकते हैं.


Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर बरसने जा रही है इन 4 राशि के लोगों पर शिव की कृपा, अधूरे काम पूरे होंगे, आएगा धन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.