Happy Mahashivratri 2023 Wishes: महाशिवरात्रि पर अपनों इन भक्तिमय मैसेज से दें शिव-शक्ति के विवाह की शुभकामनाएं
Happy Mahashivratri 2023 Wishes: इस बार 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है. महाशिवरात्रि के अवसर को खास बनाने के लिए इन इन खास संदेशों, वॉलपेपर्स, मैसेज, शायरी से इस त्योहार की शुभकामनाएं दें.
![Happy Mahashivratri 2023 Wishes: महाशिवरात्रि पर अपनों इन भक्तिमय मैसेज से दें शिव-शक्ति के विवाह की शुभकामनाएं Mahashivratri 2023 Wishes Messages Images Greetings WhatsApp Status Say Happy Maha Shivratri Happy Mahashivratri 2023 Wishes: महाशिवरात्रि पर अपनों इन भक्तिमय मैसेज से दें शिव-शक्ति के विवाह की शुभकामनाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/47a087a87e4782f43bc68d1b4fa9a1091676625882963499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Mahashivratri 2023 Wishes: शिव और शक्ति के मिलन को महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है. हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है. संहार के देवता शिव ने इसी दिन माता पार्वती को अपनी अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार किया था. ऐसी भी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही शंकर जी सर्व प्रथम शिवलिंग स्वरूप में प्रकट हुए थे. कहते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर मात्र एक लौटा जल चढ़ाने से महादेव प्रसन्न हो जाते हैं और साधक की मनोकामना पूरी होती है. महाशिवरात्रि के अवसर को खास बनाने के लिए इन इन खास संदेशों, वॉलपेपर्स, मैसेज, शायरी से इस त्योहार की शुभकामनाएं दें.
एक प्रेम की तपस्या थी
एक चिंतन के आधार थे
जब पार्वती ने शिवरात्रि व्रत रखा
तब शिव भी निराहार थे
महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं
एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार
महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं
जहां इंतजार ना हो वहां ये प्रेम वयर्थ है,
सती प्रेम है तो शिव प्रेम का अर्थ है
बहुत ही कठिन है ये प्रेम के रास्ते
फिर भी प्रतीक्षा की शिव ने हर जन्म में सती के वास्ते
महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं
यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई उमंग आई है
फ़ैली है जो सुगंध फिजाओं में
देखो मेरे महादेव की बारात आई है
महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं
शिव और पार्वती का प्यार अमर हुआ
पार्वती का शिव के लिए जन्म हुआ
एक दूसरे के बिना इनका जीवन अधूरा
इन दोनों के मिलने से ही संसार ये पूरा
महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं
कई जन्मों के बाद शिव ने पार्वती से शादी रचाई
विश्व की सबसे सुंदर जोड़ी बनाई
महाशिवरात्रि की आपको बधाई
महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं
सदियों की प्रतीक्षा के बाद
आया पल शिव और पार्वती के मिलन का
ना तुम राम ना तुम कान्हा बनना
मैं पार्वती तुम सिर्फ मेरे शिव बनना
महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं
ताप भी करना पड़ता है
संयम भी धरना पड़ता है
शिव को पाने के लिए
पहले गौरी सा बनना पड़ता है
महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं
सारा जगत है मेरे भोले बाबा की शरण में
शीश झुकाते हैं हम भगवान शिव के चरण में
महाकाल बना लो हमें अपने चरणों की धूल
इस शिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं
महाशिवरात्रि पर करिए भोले भंडारी का जाप
महाकाल के जाप से धुल जाते हैं सारे पाप
महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)