Mahashivratri 2024 Sadguru Live Program: महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024 को है. हर साल की तरह इस बार भी कोयम्बतूर में ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि का महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. ये कार्यक्रम पूरी रात चलेगा. इस महोत्सव का नाम ‘ एक रात शिव के साथ’ है.
सद्गुरु की उपस्थिति में यह बेजोड़ खगोलीय उत्सव, महाशिवरात्रि की जबरदस्त आध्यात्मिक संभावनाओं को उजागर करता है. इस महोत्सव में कई प्रसिद्ध कलाकारों की संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी. जानें ईशा योग केंद्र के महाशिवरात्रि 2024 कार्यक्रम का शेड्यूल
कब शुरू होगा कार्यक्रम (Isha Foundation Mahashivratri 2024 Program)
ईशा योग केंद्र पर यह समारोह 8 मार्च को शाम 6 बजे शुरू होगा और सुबह 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान सदगुरू जग्गी वासुदेव उपस्थित रहेंगे. ये कार्यक्रम ऑनलाइन लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. इस कार्यक्रम को अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, मराठी सहित 16 भाषाओं प्रसारित किया जाएगा. कार्यक्रम में कई संगीत कलाकारों द्वारा शानदार संगीत प्रस्तुतियों के अलावा सद्गुरु द्वारा शक्तिशाली ध्यान कराए जाते हैं.
महाशिवरात्रि 2024 कार्यक्रम अनुसूची (Sadguru Mahashivratri Event Schedule)
- पंच भूत आराधना - शाम 06.15
- लिंग भैरवी महायात्रा - शाम 06.40
- आदियोगी दिव्य दर्शन - शाम 07.15
- सांस्कृतिक कार्यक्रम - शाम 07.40
- सद्गुरु के साथ मध्य रात्रि ध्यान - रात 10.00
- प्रसिद्ध कलाकारों की परफॉर्मेंस - देर रात 01.15
- सद्गुरु प्रवचन - प्रात: 03.30
- सांस्कृतिक कार्यक्रम - प्रात: 03.50
- कार्यक्रम का समापन - प्रात: 05.45
महाशिवरात्रि का महत्व
शिव को आदि गुरु या प्रथम गुरु माना जाता है, और उन्हीं से यौगिक परंपरा की शुरुआत हुई थी. इस रात को ग्रहों की स्थिति ऐसी होती है कि ये मानव शरीर में ऊर्जा को शक्तिशाली ढंग से ऊपर की ओर ले जाती है. महाशिवरात्रि भारत के पवित्र त्यौहारों में से एक बहुत बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है. साल की इस सबसे अंधेरी रात को शिव की कृपा का उत्सव मनाया जाता है. महाशिवरात्रि की रात रीढ़ की हड्डी को सीधी रखते हुए पूरी रात जागते रहना और जागरूक रहना, शारीरिक और आध्यात्मिक जीवन के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
यह भी पढ़ें- Mahashivratri 2024: शिव क्यों हैं शून्य से परे, सद्गुरु से जानिए महादेव के बारे में