Mahashivratri Puja Muhurat 2025: महाशिवरात्रि आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, मंत्र और भोग से जुड़ी समस्त जानकारी
Mahashivratri Puja Muhurat 2025: महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. जानते हैं आज महाशिवरात्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है और कैसे करें आज पूजा.

Mahashivratri Puja Muhurat 2025: महाशिवरात्रि का पर्व आज मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है. इस दिन का शिव भक्त पूरे साल इंतजार करते हैं. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. साल 2025 में यह तिथि आज यानि 26 फरवरी, बुधवार के दिन पड़ रही है.
महाशिवरात्रि 2025 तिथि (Mahashivratri 2025 Tithi)
- चतुर्दशी तिथि की शुरूआत आज 26 फरवरी, 2025 को सुबह 11.08 मिनट पर होगी.
- चतुर्दशी तिथि समाप्त 27 फरवरी 2025 को सुबह 8.54 मिनट पर होगी.
महाशिवरात्रि 2025 पूजन विधि (Mahashivratri 2025 Pujan Vidhi)
- महाशिवरात्रि व्रत के दिन भक्त सुबह उठकर व्रत का संकल्प लें.
- मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और पूजा करें.
- पूजा में शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, चंदन आदि चीजें चढ़ाएं.
- शिवरात्रि व्रत की कथा करें और आरती जरुर करें.
- इस दिन रात्रि की पूजा का विशेष महत्व है.
- निशिता काल में की गई पूजा शिव जी को अति प्रिय हैं.
- रात्रि में चार पहर की पूजा करें. जिसमें भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करें.
- शिव जी को भोग लगाएं.
- अगले दिन मुहूर्त के समय व्रत का पारण करें.
निशिता काल पूजा समय
महाशिवरात्रि या शिवरात्रि के दिन निशिता काल में पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. निशिता काल में भगवान शिव की पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं. पंचांग के अनुसार निशिता काल 27 फरवरी को 12.09 मिनट से लेकर 12.59 मिनट कर रहेगा. कुल 50 मिनट निशिता काल रहेगा.
महाशिवरात्रि 2025 चार पहर पूजा का समय
- रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय - शाम 6:19 से 9:26 मिनट तक रहेगा.
- रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय - रात 9:26 से 12:34 मिनट तक रहेगा.
- रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय - रात 12:34 से लेकर 03:41 मिनट कर रहेगा.
- वहीं रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय - 03:41 से 6:48 मिनट तक रहेगा.
महाशिवरात्रि पूजा मंत्र (Mahashivratri Puja Mantra)-
"ॐ ऐं ह्रीं शिव गौरीमय ह्रीं ऐं ऊं"
‘ऊं नम: शिवाय’
सांब सदा शिव
ॐ अघोराय नमः
ॐ श्रीकंठाय नम:
ॐ तत्पुरुषाय नम:
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् | उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्
महाशिवरात्रि 2025 भोग (Mahashivratri 2025 Bhog)-
महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाना चाहिए. इस दिन उन्हें बेर, सेब, बेल, अनार और संतरे का भोग लगा सकते हैं. भोलेनाथ को फल अति प्रिय हैं. साथ ही महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव-गौरी को हलवा, खीर, मालपुआ का भोग लगाया जाता है.
महाशिवरात्रि 2025 व्रत पारण (Mahashivratri 2025 Vrat Paran)
महाशिवरात्रि के व्रत का पारण अगले दिन किय जाता है. 27 फरवरी को सुबह 06:48 से 08:54 मिनट के बीच आप व्रत का पारण कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
