Gandhi Jayanti 2024: महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. इसलिए हर साल इस दिन महात्मा गाधी की जयंती के रूप में मनाया जाता है. देश की स्वतंत्रता में महात्मा गांधी की अहम भूमिका रही.


महात्मा गांधी सभी धर्मों का सम्मान करते थे और वे खुद भी सभी धर्मों से प्रभावित हुए थे. क्योंकि वे धर्मों की एकता में ही भारत की स्वतंत्रा देखते थे. आज भी लोग महात्मा गांधी के विचार, मंत्र, शिक्षा आदि से प्रभावित होते हैं.


पैगंबर हजरत मुहम्मद से प्रभावित थे गांधी जी


लेकिन महात्मा गांधी के जीवन पर पैगंबर हजरत मुहम्मद (Prophet Hazrat Muhammad) का गहरा प्रभाव पड़ा. बापू गांधी पैगंबर की सादगी, आत्म-विस्मृति, प्रतिज्ञा के प्रति ईमानदारी, मित्रों और अनुयायियों के प्रति गहरी भक्ति, निडरता, निस्वार्थता से प्रभावित हुए और इसलिए वे मुहम्मद को एक महान पैगंबर मानते थे.


पैगंबर मुहम्मद से प्रभावित होने के साथ ही गांधी जी (Gandhi ji) नियमित रूप से कुरान (Quran) का भी अध्ययन करते थे. सूरा-ए-फातिहा (Surah Al-Fatiha) तो उन्हें जबानी याद थी. मौलाना अब्दुल कलाम आजाद (maulana abul kalam azad) ने कई बार महात्मा गांधी को सुबह-सवेरे कुरान पढ़ते हुए देखा था.


तुम कैसे मुसलमान हो?


मौलाना आजाद के प्रकाशित एक दैनिक लेख ‘वकील’ के अनुसार, आजादी से कुछ समय पहले ही पूरे बंगाल में हिंदू-मुसलमान दंगे शुरू हो गए थे. गांधीजी नोआखाली में ही दंगे पर उतारू मुसलमानों के एक गुट से कह रहे थे, 'तुम कैसे मुसलमान हो? आज अगर हजरत मोहम्मद यहां आ जाएं तो तुममें से कई मुसलमानों को अपनाने से भी इंकार कर देंगे. तुम लोगों से तो अच्छा मुसलमान मैं हूं. वे मुझे जरूर अपनाएंगे क्योंकि मैं उनके ही बताए रास्ते पर चल रहा हूं.' बापू के इस वाक्य से पता चलता है कि वे पैगंबर हजरत मुहम्मद से कितने प्रभावित थे.


ये भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में श्राद्ध का क्या है महत्व, DNA से कैसे जुड़ी होती है वंश की परंपरा



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.