Mahima Shani Dev Ki: शनिदेव ने पिता को हराकर जीता देवलोक, सूर्यलोक के लिए राहु ने रखी शर्त, पढ़ें कथा
Mahima Shani Dev Ki: शनिदेव ने माता छाया और काकोल की मां की मौत की साजिश रचने वाले देवताओं को दंड दिया. शनि ने युद्ध के लिए ललकारा तो देवराज के तौर पर शामिल हुए पिता सूर्यदेव को भी पराजित होना पड़ा.
Mahima Shani Dev Ki: सूर्यलोक का त्याग कर अपने वाहन काकोल के काकलोक में रह रहे शनिदेव पर इंद्र ने हमला करा दिया, उन्हें उकसाने के लिए काकोल की माता का वध कर दिया गया, जिससे आहत होकर शनि देव ने दंडनायक का स्वरूप ले लिया और पूरी सृष्टि का संहार करने की ठान ली.
शनिदेव को जब राहु ने बताया कि काकोल की माता का वध उनकी खोज के लिए इंद्र ने कराया है तो उन्होंने देवताओं को युद्ध के लिए ललकाराते हुए देवलोक त्यागने का आदेश दिया. इस बीच इंद्र से सत्ता छिनने के बाद देवराज बने सूर्यदेव ने युद्ध की चुनौती स्वीकार कर ली. रणभूमि में उन्होंने शनिदेव को समझाने का प्रयास किया, लेकिन शनिदेव दंडनायक स्वरूप में सिर्फ और सिर्फ देवताओं का देवलोक से निष्कासन चाहते थे.
यम, इंद्र साथ देवराज सूर्य भी बंदी बने
युद्ध शुरू होने पर शनि देव ने अपने दिव्यदंड से पूरी देवसेना को जड़ कर दिया और युद्ध में सूर्यदेव को पराजित कर निढाल कर दिया. सूर्यदेव ने शनि को अपने तप से भ्स्म करना चाहा, लेकिन दिव्य दंड के जरिए शनिदेव ने सारी ज्वाला को ठंडी हवा के झोकों में बदल दिया. हारने के बाद सूर्यदेव बंधक बनकर बैठ गए. शनिदेव ने देवराज के पराजय की घोषणा करते हुए उन्हें बंदी बना लिया और उनका मुकुट उतार कर रख दिया. इसके बाद सूर्यदेव को यम, इंद्र के साथ ही काकलोक में कैद कर दिया.
राहु ने दिया सूर्यलोक का लालच, मिला ये जवाब
शनिदेव पर मित्रता के जरिए प्रभाव जमा चुके राहु ने देवलोक की जीत के बाद उन्हें सूर्यलोक को जीतने के लिए उकसाया तो शनि ने बताया कि वह सूर्यलोक पर आक्रमण नहीं करेंगे, क्योंकि वह उनकी माता का घर है, जहां उनकी माता ने उन्हें पाला पोसा, ऐसे में वह उसे नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. इस देवलोक के विजेता शनि ने सूर्यलोक को अपनी माता छाया के लिए छोड़ दिया.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इन्हें पढ़ें:
Surya Dev Upasana Tips: सूर्य देव की पूजा के बाद जरूर करें ये काम, बढ़ेगा मान-सम्मान
Utpanna Ekadashi 2021: मार्गशीर्ष माह में उत्पन्ना एकादशी कब है, इस दिन व्रत नियमों का रखें ध्यान, जानें व्रत विधि