Capricorn Love March Horoscope 2024: मार्च महीने की शुरुआत हो चुकी है और यह माह सभी राशियों के लिए बेहद खास रहेगा. लेकिन प्रेम संबंधों (Love and Relationship) को लेकर मार्च का महीना कैसा रहेगा, यह जानने के लिए सभी उत्साहित हैं. बात करें मकर राशि वाले गंभीर प्रेमी होते हैं और ये लोग अपने प्यार के लिए कुछ भी कर गुजरने में संकोच नहीं करते हैं.


लव रिलेशन को लेकर मकर राशि वालों के लिए मार्च का महीना सामान्य रहेगा. किसी दोस्त या अन्य व्यक्ति की वजह से आपकी लव लाइफ में तनाव पैदा हो सकता है. इसलिए हर रिश्ते को अलग रखना बेहतर होगा. प्रेम-संबंधों को लेकर मार्च महीने में कैसी रहेगी मकर राशि वालों की लव लाइफ आइये जानते हैं-


मकर मार्च लव राशिफल (Makar Masik Love Rashifal)


06 मार्च तक शुक्र की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से प्रेम संबंधों के लिहाज से मार्च का माह एक नया सवेरा लेकर आएगा और पुरानी परेशानियां धीरे-धीरे खत्म होने लगेगी. 15 मार्च से द्वितीय भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा जिससे फ्रेंडशिप में आपको धोखा मिल सकता है, इसलिए दोस्त कम बनाएं लेकिन अच्छे बनाएं. 07 से 30 मार्च तक द्वितीय भाव में शुक्र-शनि की युति रहेगी जिससे आप अच्छी तरह से अपने रिलेशनशिप को मैंटेन कर पाएंगे.
 
राहु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लव रिलेशनशिप में किसी बेस्ट फ्रेंड की वजह से प्रेमी या प्रेमिका गुस्सा होंगे, इसलिए हर रिश्ते को अलग रखें तो अच्छा रहेगा. मकर राशि वालों का वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा नहीं रहेगा. जीवनसाथी के साथ बार-बार होने वाली छोटी-छोटी बहस से रिश्ते में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है.


ये भी पढ़ें: Makar March Arthik Rashifal 2024: पार्टनरशिप में बिजनेस करने के लिए समय है अनुकूल, जानिए आर्थिक राशिफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.