Makar Rashifal January 2024: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, जनवरी नववर्ष का पहला महीना होता है. ऐसे में सभी यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि, नए साल 2024 का पहला महीना उनके जीवन में कौन-कौन सी खुशियां लेकर आने वाला है और किन चीजों से उन्हें सावधान रहने की जरूरत है.


मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो ज्योतिष के अनुसार आपके लिए साल का पहला महीना जनवरी घरेलू विवाद को लेकर परेशानी भर रह सकता है. इसलिए कटु वचन कहने से बचें और व्यवसाय में ध्यान लगाएं और जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेने बचें. आइये जानते हैं जनवरी 2024 के लिए मकर राशि वालों का मासिक भविष्यफल (Capricorn January Horoscope 2024)-



  • साल के पहले महीने में कोई भी कदम खूब सोच-समझकर आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी. इस माह घरेलू विवाद आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकते हैं. माता-पिता से अपेक्षित सहयोग न मिल पाने के कारण मन दु:खी रहेगा.

  • माह के पूर्वार्द्ध में कोई भी निर्णय जल्दबाजी या भावनाओं में बहकर लेने से बचें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है. घर या बाहर किसी विवाद का समाधान खोजने के लिए संवाद का सहारा लें और किसी को अपशब्द कहने से बचें. भूमि-भवन से संबंधित किसी विवाद को बजाय कोर्ट-कचहरी ले जाने के बातचीत से सुलझाने का प्रयास करें.

  • निजी जीवन के साथ नौकरी-व्यवसाय में भी आपको सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी. कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर की मदद से आप अपने टारगेट को समय से पहले पूरा करने में कामयाब होंगे.

  • यह समय कमीशन एवं कांट्रैक्ट पर काम करने वालों के लिए बहुत ज्यादा शुभ साबित होगा. व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद एवं लाभप्रद साबित होंगी. कारोबारी मामलों में अनुकूल फल मिलने से आपका व्यवसाय की ओर रुझान अधिक रह सकता है.

  • माह के उत्तरार्ध में आपका अधिक समय सामाजिक-धार्मिक कार्यों में बीतेगा. इस दौरान आपको कार्य विशेष के लिए किसी बड़े मंच से सम्मानित भी किया जा सकता है. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे और लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. 


ये भी पढ़ें: Capricorn Horoscope 2024: मकर राशि के लिए आर्थिक रूप से अनुकूल रहेगा नया साल, जानिए 2024 का वार्षिक राशिफल














Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.