Makar Rashifal March 2024: मकर राशि वालों के लिए मार्च 2024 का महीना सामान्य रहेगा. व्यवसाय और नौकरी को लेकर महीना उतार-चढ़ान भरा है. हालांकि शिक्षा क्षेत्र में मेहनत करने पर सफलता जरूर मिलेगी. स्वास्थ को लेकर थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है.शारीरिक परेशानी होगी और कोई बीमारी जकड़ सकती है. विद्यार्थियों का पढ़ाई की ओर रुझान बढ़ेगा. यात्राएं शुभ रहेगी लेकिन यात्रा के दौरान अपने सामान का ध्यान रखें. आइए जानते हैं मकर राशि वालों के नौकरी, शिक्षा, यात्रा, सेहत और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना.
मकर राशि मार्च 2024 मासिक राशिफल (Capricorn March 2024 Rashifal)
मकर राशि नौकरी-पेशा (Capricorn Monthly Job-Career Horoscope):14 मार्च तक मंगल का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे रोजगार स्तर पर मार्च माह उतार चढ़ाव से भरा होगा. 13 मार्च तक सूर्य का षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे पेशेवरों को नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा जिससे जानकारी में इजाफा होगा.
14 मार्च से तृतीय भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे रोजगार स्तर पर आपका काम बनता बनता रह जाएगा, लेकिन बार-बार किया प्रयास आपको सफलता जरूर दिलाएगा.
14 से 25 मार्च तक तृतीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे तबादले की फाइल अगर आप आगे भेजना चाहते हैं तो आप उच्च स्तर पर भेजें सफलता मिलेगा. गुरु की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से बॉस की उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाएंगे इससे आप खुद अच्छा महसूस नहीं करेंगे.
मकर राशि स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Capricorn Monthly Education & Sports Horoscope): 06 मार्च तक शुक्र का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे साइबर बिजनेस मैनेजमेंट से जुड़े विद्यार्थी के लिए समय अनुकूल है. 14 मार्च तक मंगल की चौथी दृष्टि गुरु पर होने से खेल में आपके कोच आपकी प्रदर्शन से खुश होकर आपको टीम की बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं.
14 मार्च से तृतीय भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे विद्यार्थी कथा के राजनीति में ना पड़े, वरना बेवजह आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं. कॉलेज में दाखिला के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप अपना फॉर्म 14 से 25 मार्च तक तृतीय भाव में सूर्य-बुध बुधादित्य योग तक जमा करवाए, बहुत शुभ रहेगा.
मकर स्वास्थ्य और यात्रा (Capricorn Monthly Health & Travel Horoscope): 07 से 25 मार्च तक तृतीय भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे पेट दर्द, बदन दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 14 से 25 मार्च तक तृतीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे स्वास्थ्य पर आप ध्यान दें और हेल्दी चीजों का उपयोग करें. 13 मार्च तक सूर्य की सातवीं व गुरु की पाचवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से यात्रा से आपको लाभ मिलता नजर आ रहा है, आपको एक बदलवा मिलेगा जिससे दिनचर्या अच्छी होगी.
मकर राशि वालों के लिए उपाय (Makar Rashi March 2024 Upay)
- 08 मार्च महाषिवरात्रि परः- शिवलिंग पर गेंहू चढ़ाएं और फिर पूजा करें. “ऊँ ओंकाराये नमः” मंत्र का जाप करें.
- 24 मार्च होली परः- बिधारा की जड़ और 5 हल्दी की गांठ दहन में अर्पण करें. अगले दिन एक नीले कपड़े में होलिका दहन की 11 चुटकी राख 11 छोटी लोहे की कील बांधकर शनि मंदिर में रख आएं, इससे शनि के साढ़े साती का प्रभाव कम हो जाएगा.