Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति के दिन दान का है बड़ा महत्व, इस चीज के दान से आती है घर में सुख और समृद्धि
Makar Sankranti 2022: आज के दिन तिल के दान को बेहद शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति को तिल संक्रांति भी कहा जाता है. इस दिन काले तिल के दान से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती है.
Makar Sankranti 2022 Daan: हिंदू धर्म (Hindu Tradition) में मकर संक्रांति के त्योहार (Makar Sankranti 2022) का बहुत महत्व है. इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते है और इसके साथ ही शुभ दिनों की शुरुआत होती है. मकर संक्रांति के त्योहार को देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग रूप में मनाया जाता है. पंजाब में यह लोहड़ी (Lohri 2022), उत्तराखंड में उत्तरायणी, गुजरात में उत्तरायण, केरल (Kerala) में पोंगल (Pongal 2022) और असम में बिहू (Bihu 2022) के रूप में मनाया जाता है. उत्तर भारत में इसे खिचड़ी पर्व के नाम से भी जाना जाता है. आज यानी 14 जनवरी 2022 को शुक्ल पक्ष की द्वादशी की तिथि को यह त्योहार मनाया जा रहा है.
मकर संक्रांति के त्योहार पर दान (Makar Sankranti 2022 Daan) का विशेष महत्व होता है. इस दिन लोग गरीबों को कई अलग-अलग चीजें दान करते हैं. इस दिन लोग सबसे पहले उठकर स्नान करते हैं. इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य देकर की चीजों का दान दिया जाता है. तो चलिए हम आपको उन चीजों के बारे में बताते हैं जिसके दान को आज के दिन फलदायी माना जाता है. इन चीजों का करें दान (Things to Donate on Makar Sankranti 2022)-
तिल का करें दान
आज के दिन तिल के दान को बेहद शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति को तिल संक्रांति भी कहा जाता है. इस दिन काले तिल (Black Til) के दान से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती है. इसके साथ ही सूर्यदेव और भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते हैं. इसके पीछे की यह कथा है कि अपने क्रोधित पिता को शांत करने के लिए शनिदेव ने काले तिल से पूजा की थी. इससे सूर्य देव का गुस्सा शांत हो गया. इसके बाद सूर्य देव ने वरदान दिया था कि जब भी वह मकर राशि में आएंगे तो तिल से उनकी पूजा करने पर सभी को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होगी.
खिचड़ी का करें दान
मकर संक्रांति को खिचड़ी के त्योहार के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन खिचड़ी (Khichdi) के दान से पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन चावल और काली उड़द की दाल खिचड़ी को दान करना चाहिए. काले उड़द से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. इसके साथ ही जीवन के सभी दोष भी दूर हो जाते हैं. वहीं चावल के दान से अक्षय फल की प्राप्ति होती है.
गुड़ का करें दान
आज के दिन गुड़ के दान (Jaggery) की भी बहुत महत्ता है. मकर संक्रांति के दिन गुड़ से बनी चीजें खाने और दान करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. इसके दान से शनि, गुरु और सूर्य तीनों प्रसन्न होते हैं.
ये भी पढ़ें: Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर काले तिल के लड्डू खाने की परंपरा क्यों है प्रचलित, जानें इसका कारण
ऊनी कपड़ों का करें दान
मकर संक्रांति के दिन ऊनी कपड़े (Winter Clothes) का दान करने से आपको कई तरह के लाभ मिल सकते हैं. कोशिश करें की किसी गरीब या बेसहारा को उसके घर जाकर गर्म कपड़े, कंबल का दान जरूर दें.
ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति आज, अपनों को इस तरह भेजें WhatsApp पर खास स्टिकर्स और मैसेज
देसी घी का करें दान
आज के दिन देसी घी का दान करने से बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं. इसके साथ ही आप चाहें तो देसी घी से बनी मिठाईयां (Sweet) दान कर सकते हैं. इससे आपके मान-सम्मान, यश में बढ़ोत्तरी होती है. यह भौतिक सुविधाओं की प्राप्ति में भी मदद करता है. इसके साथ ही नये कपड़े, बर्तन, तेल और गाय को हरा चारा दान देने से जीवन से बहुत लाभ मिलता है.