Makar Sankranti 2022: नए साल के पहले महीने में मकर संक्रांति (Makar sankranti 2022) के बड़े पर्व के रूप में मनाया जाता है. मकर संक्रांति (Makar sankranti 2022) हर साल 14 जनवरी के दिन मनाई जाती है. इस दिन सूर्य मकर राशि (Surya Enter Makar Rashi) में प्रवेश करते हैं, इसलिए इसे मकर संक्रांति (Makar sankranti 2022) या उत्तरायण (Uttarayan) के नाम से जाना जाता है. इस दिन हमें रो दर्शन देने वाले सूर्य भगवान उत्तरायण हो जाते हैं. जिस कारण दिन बड़े और रात छोटी होने लग जाती है. उत्तर भागर में जहां मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है, वहीं दक्षिण में पोंगल (Pongal In South) और असम में बीहू (Bihu In Asam) पर्व मनाए जाते हैं. 


हिंदू धर्म में उत्तरायणकाल में सिर्फ जन्म लेना ही नहीं, बल्कि मृत्यु को प्राप्त होना भी उत्तम माना गया है. आइए जानते हैं इस दिन दान के साथ-साथ क्या करने से करने चाहिए, जिससे कुंडली में मौजूद दोषों से छुटकारा मिलता है. 


ये भी पढ़ें- Morning Ganesh Ji: शुभ कार्य से पहले सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा क्यों की जाती है? जानें इसके पीछे की कथा


दान से दूर हो जाते हैं सारे दुख


मकर संक्रांति (Makar sankranti 2022) के दिन दान का विशेष महत्व है. इस दिन दान आदि करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. इस दिन दान करने के लिए किसी मंदिर में जाकर चावल, घी, दही, आटा, गुड़, काला तिल, सफेद तिल, लाल मिर्च, मिश्री, आलू और आलू आदि चीजों का दान किया जा सकता है. इस दिन दान करने से जीवन के सभी दुखों का नाश होता है.  


ये भी पढ़ें- Wednesday Upay: बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये कार्य, पूरे परिवार पर टूट सकता है परेशानियों का पहाड़


मकर संक्रांति का महाउपाय (Makar sankranti 2022 Upay)


- कुंडली में सूर्य से संबंधित दोष दूर करने के लिए लाल चन्दन, घी, आटा, गुड़, काली मिर्च आदि का दान करना उत्तम रहता है. 


- किसी जातक की कुंडली में चंद्र ग्रह कमजोर होने पर चावल के साथ, कपूर, घी, दूध, दही, सफेद चंदन आदि का दान कर सकते हैं.


- मंगल ग्रह के दोष दूर करने के लिए गुड़, शहद, मसूर की दाल, लाल चन्दन आदि का दान किया जा सकता है. 


- बुध ग्रह के दोष को दूर करना चाहते हैं तो चावल के साथ धनिया, मिश्री, सूखा तुलसी पत्ता, मिठाई, मूंग, शहद का दान करना उत्तम रहता है. 


- बृहस्पति ग्रह से जुड़े दोष शहद, हल्दी, दाल, रसदार फल, केला आदि का दान करने से दूर होते हैं. 


- शुक्र दोष के लिए मिश्री, सफेद तिल, जौ, चावल, आलू, इत्र आदि का दान बताया गया है. 


- ज्योतिष अनुसार ऐसा माना जाता है कि इस महापर्व पर शनिदेव अपने पिता सूर्यदेव से मिलने आते हैं. ऐसे में इस दिन सूर्यदेव के साथ शनिदेव की पूजा भी महत्वपूर्ण होता है. वहीं, कुंडली में शनि दोष होने पर मकर संक्रांति के दिन काला तिल, सफेद तिल, सरसों का तेल और अदरक आदि सामग्री दान करने से दोष दूर होता है. 


मकर संक्रांति पर करें ये कार्य (Do These Things On Makar Sankranti)


-  मकर संक्रांति के दिन तिल के तेल की मालिश जरूर करें. 


- मकर संक्रांति पर तिल का उबटन लगाने से शरीर कांतिमान बना रहता है और व्यक्तित्व में निखार आता है. 


- इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना शुभ माना जाता है. अगर नदी या सरोवर में जाना संभव न हो तो पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. 


- इतना ही नहीं, सुख-सौभाग्य और श्री की प्राप्ति के लिए पूजा के बाद तिल से हवन करें.


- मकर संक्रांति (Makar sankranti 2022) के दिन तिल से बने खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.