Makar Sankranti 2023 Rangoli Vastu Tips: हिंदू धर्म में रंगोली को बहुत ही शुभ माना गया है और इसे पर्व-त्योहारों का विशेष अंग माना जाता है. यही कारण है कि दीपावली समेत कई पर्व-त्योहारों में रंगोली बनाना अनिवार्य होता है. रंगोली का संबंध जीवन में पवित्रता और सकारात्मकता से जुड़ा होता है. घर पर बनी रंग-बिरंगी रंगोली सबका मन मोह लेती है और इससे घर पर मां लक्ष्मी का भी आगमन होता है.
मकर संक्रांति का त्योहार इस साल रविवार 15 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा. मकर संक्रांति पर आप अपने घर पर खूबसूरत और रंग-बिरंगी रंगोली बना सकते हैं. कई लोग इस दिन पतंग वाली रंगोली, स्वास्तिक चिह्न, ओम, श्री, मगंल कलश आदि डिजाइ वाली रंगोली बनाते हैं. आप भी अगर मकर संक्रांति के शुभ मौके पर घर पर रंगोली बनाने वाले हैं तो, जान लीजिए रंगोली के रंग, दिशा और आकार से जुड़े वास्तु नियम.
क्या है रंगोली का महत्व
रंगोली अलग-अलग त्योहारों में और अलग-अलग नामों से विभिन्न राज्यों में बनाई जाती है. दक्षिण में रंगोली को कोल्लम, महाराष्ट्र में रंगोली, बंगाल में अल्पना आदि जैसे नामों से जाता है. कुछ लोग अलग-अलग रंगों से रंगोली बनाते हैं तो कुछ इसके लिए फूल, चावल के आटे, हल्दी आदि का भी प्रयोग करते हैं.
रंगोली के वास्तु नियम
हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने का अर्थ होता है मां लक्ष्मी का घर पर स्वागत करना. साथ ही रंगोली से जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियां भी आती हैं. लेकिन कभी-कभी जानकारी के अभाव में लोग रंगोली बनाते समय दिशा, रंग और आकार आदि को ध्यान में नहीं रखते. जिससे कि घर पर आने वाली समृद्धि भी वापस लौट जाती है. इसलिए जान लें रंगोली को लेकर क्या है वास्तु शास्त्र के नियम-
- घर पर त्रिकोण आकार वाली रंगोली बनाने से जीवन में सुरक्षा और आत्मविश्वास का नया संचार होता है. इस तरह की रंगोली को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में बनाना चाहिए.
- यदि जीवन में उपलब्धियों का अभाव है तो गोलाकार में रंगोली बनाए. इसे घर के पश्चिम दिशा में बनाना शुभ माना जाता है.
- पूर्व दिशा में अंडाकार रंगोली बनाने से विकास के नए मार्ग प्रशस्त होते हैं.
- यदि आपका घर उत्तर मुखी है तो आपको लाल, नारंगी और बैंगनी रंगों की रंगोली बनाने से बचना चाहिए. इससे घर में आनी समृद्धि और जीवन में नयी उपलब्धियां बाधित होती है.
- यदि आप दक्षिण मुखी घर में रहते हैं तो ब्लू रंग और लहरिया आकार की रंगोली न बनाएं. इससे सुरक्षा बाधित होती है.
- वहीं पश्चिम मुखी घर में सुनहरे और सफेद रंग की रंगोली को शुभ माना जाता है. आप गोलाकार या अण्डाकार आकृतियों वाली रंगोली बना सकते हैं.
- हिंदू धर्म में स्वास्तिक चिह्न को शुभ माना गया है. लोग घर पर स्वास्तिक, ओम और श्री कई तरह के धार्मिक चिह्न वाली भी रंगोली शुभता के लिए बनाते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसे किसी ऐसे स्थान पर बनाएं जहां किसी का पैर न लगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.