Makar Sankranti 2024 Kab Hai: सूर्य जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो ज्योतिष में इस घटना को संक्रांति कहते हैं. हर महीने संक्रांति का पर्व आता है लेकिन माघ महीने में आने वाली मकर संक्रांति सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है.
इस दिन सूर्य धनु राशि के निकलकर मकर राशि में प्रवेश करता है. मकर संक्रांति से ही सूर्य उत्तरायण होते हैं. आइए जानते हैं साल 2024 में मकर संक्रांति कब है, स्नान-दान मुहूर्त, महत्व.
मकर संक्रांति 2024 डेट (Makar Sankranti 2024 Date)
साल 2024 में मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन पवित्र नदी में स्नान के बाद सूर्य पूजा करने वालों को आरोग्य, धन, सुख, समृद्धि और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. मकर संक्रांति का पर्व पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है.
मकर संक्रांति 2024 मुहूर्त (Makar Sankranti 2024 Muhurat)
पंचांग के अनुसार, साल 2024 में सूर्य 15 जनवरी 2024 को प्रात: 02 बजकर 54 मिनट पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
- मकर संक्रांति पुण्यकाल मुहूर्त - सुबह 07:15 - शाम 05.46 (15 जनवरी 2024)
- मकर संक्रान्ति महा पुण्य काल - सुबह 07:15 - सुबह 09:00 (15 जनवरी 2024)
मकर संक्रांति महत्व (Makar Sankranti Significance)
मकर संक्रांति के दिन सूर्य अपने पुत्र शनि की राशि मकर में प्रवेश करते हैं. मान्यता है कि मकर सक्रांति के दिन पानी में काला तिल और गंगाजल मिला कर स्नान करने से कुंडली के ग्रह दोष दूर होते हैं. सूर्य और शनि दोनों की कृपा मिलती है. मकर संक्रांति के दिन से सूर्य उत्तर दिशा की ओर गति करते हैं, इस अवधि में सूर्य का तेज अधिक होता है. यही वजह है कि मकर संक्रांति पर सूर्य पूजा करने से मान-सम्मान, धन, और स्वास्थ लाभ मिलता है. कहते हैं इस दिन गुड़, अन्न, वस्त्र, काला तिल, खिचड़ी आदि का दान करने वालों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
क्यों मनाते हैं मकर संक्रांति ? (Why we Celebrate Makar Sankranti)
मकर संक्रांति से धरती पर अच्छे दिनों की शुरुआत मानी जाती है. सूर्य के उत्तरायण से देवताओं के दिन का आरंभ होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन स्वर्ग का दरवाजा खुल जाता है, इसलिए इस दिन किया गया दान पुण्य अन्य दिनों में किए गए दान पुण्य से अधिक फलदायी होता है. इस दिन पोंगल का पर्व भी मनाया जाता है.
Ganesh Chaturthi 2023 Date: गणेश चतुर्थी कब? जानें बप्पा की स्थापना का शुभ मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.