Makar Sankranti 2024: साल 2024 में मकर संक्रांति की नोट करें सही डेट 14 या 15, दूर करें कन्फियूजन
Makar Sankranti 2024 date: मकर संक्रांति का पर्व हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है. इस दिन स्नान और दान विशेष महत्व है. इस दिन दान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
![Makar Sankranti 2024: साल 2024 में मकर संक्रांति की नोट करें सही डेट 14 या 15, दूर करें कन्फियूजन Makar Sankranti 2024 know the correct date to celebrate makar Sankranti 14 or 15 January Makar Sankranti 2024: साल 2024 में मकर संक्रांति की नोट करें सही डेट 14 या 15, दूर करें कन्फियूजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/26/abc580bbf55048da165b4ea7fb90bb8d1703536270039660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Makar Sankranti 2024 date: हिंदू धर्म में नए साल की शुरुआत पहले पर्व मकर संक्रांति के साथ होती है. हिंदू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व है. इस दिन दान-पुण्य करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस पर्व को देश के अलग-अलग भागों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. आइये जानते हैं नए साल में किस दिन पडे़गी मकर संक्रांति.
हर साल की तरह इस साल भी मकर संक्राति की डेट को लेकर संशय है कि 14 या 15 जनवरी किस दिन मनाई जाएगी मकर संक्रांति. साल 2024 में तिथि के अनुसार मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024, सोमवार के दिन मनाई जाएगी. आइये जानते हैं इस दिन का शुभ मुहूर्त.
मकर संक्रांति शुभ मुहूर्त (Makar Sankranti 2024 Shubh Muhurat)
- मकर संक्रान्ति पुण्य काल - 07:15 ए एम से 05:46 पी एम
अवधि - 10:31 मिनट्स - मकर संक्रान्ति महा पुण्य काल - 07:15 ए एम से 09:00 ए एम
अवधि - 01:45 मिनट्स - संक्रान्ति का समय: 02:54 ए एम, जनवरी 15 (सूर्य का मकर राशि में प्रवेश)
मकर संक्रांति का महत्व (Importance of Makar Sankranti)
शास्त्रों में मकर संक्रांति का बहुत महत्व बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन तिल, चावल, दाल का दान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही इस दिन किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने का विशेष महत्व है. इस दिन जरुरतमंदों को ऊनी वस्त्र, कंबल का दिन जरुर करें. ऐसा करने से सूर्य देव के साथ-साथ शनि देव की प्रस्न होते हैं.
सूर्य हर महीने अपने चाल बदलता है. लगभग 30 दिन के बाद सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश संक्रांति कहलाता है. 15 जनवरी को सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे जिसे मकर संक्रांति कहा जाएगा.मकर संक्रांति को खिचड़ी भी कहा जाता है. इस दिन खिचड़ी का दान किया जाता है. इस दिन का दान कई गुना फल प्रदान करता है. कोशिश करें इस दिन दान जरुर करें.
Lohri 2024 Date: साल 2024 में किस दिन मनाई जाएगी लोहड़ी, 13 या 14 जानें सही डेट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)