Makar Sankranti 2024 Highlight: मकर संक्रांति पर आज बन रहें है शुभ योग, नोट करें स्नान-दान का समय
Makar Sankranti 2024 Highlight: देश भर में आज मनाई जा रही है मकर संक्रांति. आज स्नान-दान और सूर्य उपासना का महत्व है.
LIVE

Background
मकर संक्रांति शुभकामनाएं
मकर संक्रांति पर 30 साल बाद बने खास योग से 2 राशियों को होगा लाभ
मकर संक्रांति पर 30 साल बाद शनि देव स्वराशि कुंभ में विराजमाना है जिससे शश राजयोग का निर्माण हो रहा है, साथ ही 77 साल मकर संक्रांति पर वरीयन योग बना है. ऐसे में आज से मेष राशि वालों के लंबे समय से अटके कार्य पूरे होंगे, सिंह राशि वालों के आमदनी के अन्य मार्ग के बारे में आपको जानकारी मिलेगी, जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी.
Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने का महत्व
तमिल की तन्नाना रामायण के अनुसार,पतंग उड़ाने की परंपरा भगवान श्रीराम ने शुरु की थी. मकर संक्रांति के दिन भगवान श्री राम ने जो पतंग उड़ाई थी, वो इंद्रलोक तक पहुंच गई थी. यही वजह है कि इस दिन पतंग उड़ाई जाती है. पतंग उड़ाने के पीछे उद्देश्य सूर्य के प्रकाश में समय बिताना है. वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो मकर संक्रांति पर सूर्य की किरणें आरोग्य प्रदान करती हैं.
मकर संक्रांति पर न करें ये काम
मकर संक्रांति के दिन बिना स्नान किए भोजन नहीं ग्रहण न करें. तामसिक भोजन का त्याग करें. इस दिन भूलकर भी किसी के भी प्रति मन में बुरे विचार न लाएं. पुरानी और खराब चीजों का दान भूल से भी न करें.
मकर संक्रांति पर धन प्राप्ति उपाय
मकर संक्रांति पर गाय को घी और गुड़ के साथ रोटी खिलाना सभी देवी-देवताओं की पूजा करने के बराबर माना जाता है. गाय में 33 कोटि देवी देवता वास करते हैं. ऐसा करने पर समस्त ग्रह दोषों से छुटकारा मिलता है. लक्ष्मी घर में वास करती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
