Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर महासंयोग, सूर्य की तरह चमक उठेगा इन 4 राशियों का भाग्य
Makar Sankranti 2024: साल 2024 की मकर संक्रांति बहुत खास है. इस दिन कुछ दुर्लभ योग का संयोग बन रहा है, जो कुछ राशियों का भाग्य चमका देगा. जानें मकर संक्रांति के शुभ संयोग.
Makar Sankranti 2024: इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी. सूर्य के उत्तरायण होने पर खरमास भी समाप्त होंगे और सारे मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. इस बार की मकर संक्रांति बहुत खास मानी जा रही है, इस दिन सालों बाद कुछ दुर्लभ योग का संयोग बन रहा है जिससे कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे.
मकर संक्रांति का दिन सूर्य की पूजा के लिए विशेष होता है, ऐसे में इस दिन विशेष राशियों का भाग्य सूर्य की तरह चमक उठेगा. आइए जानते हैं मकर संक्रांति का पर्व किन राशियों के जीवन में लाएगा अपार खुशियां.
मकर संक्रांति 2024 शुभ संयोग (Makar Sankranti 2024 Shubh yoga)
15 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति पर 77 सालों के बाद वरीयान योग और रवि योग का संयोग बन रहा है. इस दिन बुध और मंगल भी एक ही राशि धनु में विराजमान रहेंगे, इन ग्रहों की युति राजनीति, लेखन में कार्य कर रहे लोगों के लिए बहुत लाभदायक होती है.
- वरीयान योग - प्रात: 02.40 - रात 11.11 (15 जनवरी 2024)
- रवि योग - सुबह 07.15 - सुबह 08.07 (15 जनवरी 2024)
- सोमवार - पांच साल बाद मकर संक्रांति सोमवार के दिन पड़ रही है. ऐसे में सूर्य संग शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा.
मकर संक्रांति 2024 इन राशियों को लाभ (Makar Sankranti 2024 Lucky Zodiac Sign)
सिंह राशि - मकर संक्रांति पर सूर्य का उत्तरायण आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा. रवि और वरीयान योग का संयोग करियर में आपको सफलता के साथ संपन्नता भी प्रदान करेगा. नौकरीपेशा लोगों के कार्य में वृद्धि होगी, नई जिम्मेदारियां मिलेंगी जो लंबे समय तक शुभ परिणाम दे सकती है. व्यापार में बढ़ोत्तरी के प्रबल योग है. वैवाहिक जीवन में खुशियां लौटेंगी और लव पार्टनर से रिश्ते मधुर होंगे.
मेष राशि - मकर संक्रांति पर सूर्य मेष राशि के 10वें भाव में प्रवेश करेंगे. कुंडली का ये भाव करियर और व्यवसाय से जुड़ा होता है. ऐसे में मकर संक्रांति पर बन रहे शुभ संयोग का आपको धन और प्रतिष्ठा में लाभ देगा. कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. उन्नति में आ रही बाधाएं दूर होगी. सैलेरी में वृद्धि के संकेत हैं. बिजनेस में पार्टनरशिप के काम में कामयाबी मिलेगी.
मीन राशि - मीन राशि वालों के लिए मकर संक्रांति बहुत लाभदायी रहेगी. इस दौरान आपकी आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. लंबे समय से व्यापार को लेकर चल रही डील फाइनल हो सकती है. लव लाइफ भी पहले से और बेहतर होगी. वर्कप्लेस पर बहुत ही बेहतरीन माहौल रहेगा, लोग आपके काम की तारीफ करेंगे. नौकरी के संबंध में अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है.
Mahashivratri 2024 Date: साल 2024 में महाशिवरात्रि कब है ? नोट करें डेट, पूजा मुहूर्त और विधि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.