Mahashivratri 2021 Recipe: महाशिवरात्रि के मौके पर बनाएं साबूदाने की ये 5 रेसिपी, जानिए क्या हैं इनके फायदे
Mahashivratri 2021 Vrat Food Recipe: देशभर में आज महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में व्रत करने वाले लोगों के लिए फलहार भी बनाए जा रहे हैं. वहीं, साबूदाने से तैयार की गई रेसिपी भी लोगों को बेहद पसंद आती है.
देशभर में आज धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. वहीं, लोग भी तरह के पकवान बनाने में जुटे गए हैं. व्रत रखने वाले लोगों के लिए घरों में फलहारी भोजन भी बनाए जा रहे हैं. ऐसे में साबूदाने से बने आइटम की भी खूब डिमांड है. बता दें कि साबूदाना पेट के लिए भी अच्छा माना जाता है. इससे कब्ज या एसिडिटी की समस्या नहीं होती है. साथ ही यह शरीर में ताकत कभी बनाए रखता है.
व्रत रखने वाले लोगों के लिए साबूदाने की खिचड़ी भी बनाई जा सकती है. यह बेहद ही आसान रेसिपी है और इसे बनाने भी बेहद आसान है. साबूदाने की खिचड़ी बनने के लिए भीगे हुए साबूदाने की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा, उबला हुआ आलू, हरी मिर्च, मूंगफली के दाने, जीरा, धनिया पत्ता जरूरी होता है. इन सबको मिलाकर साबूदाने की खिचड़ी बनाई जाती है.
साबूदाने का खीर
आमतौर पर लोग त्योहार के मौके पर लोग साबूदाने का खीर बनाना बेहद पसंद करते हैं. इस रेसिपी को तैयार करने के लिए दूध, मेवा, साबूदाना, काजू, किसमिस इत्यादि की जरूरत पड़ती है.
साबूदाना पकौड़ा भी करें इस्तेमाल
त्योहार के मौके पर साबूदाने के पकौड़े भी बनाए जा सकते हैं. इसके लिए 1 कप भुना साबूदाना, हरी मिर्ची, धनिया पत्ता, नींबू का रस इत्यादि की जरूरत पड़ती है.
साबूदाना फ्रूट उपमा
त्योहार के मौके पर विशेष रूप से साबूदाना फ्रूट उपमा भी बनाया जाता है. इस रेसिपी को बनाने के लिए साबूदाना, काजू, किसमिस, सेंधा नमक इत्यादि की जरूरत पड़ती है. इसे बेहद पौष्टिक माना जाता है.
साबूदाना पराठा
साबूदाना पराठा बनाना भी बेहद आसान है. आमतौर पर इसे त्योहार के मौके पर बनाया जाता है. साबूदाने के पराठे बेहद पौष्टिक माने जाते हैं. साथ ही इससे हाजमा भी ठीक रहता है.
इसे भी पढ़ेंः Health tips: क्या आपको खाली पेट दूध पीना चाहिए? जानिए विशेषज्ञों की राय